NEET UG 2024 Result: नीट अभ्यर्थियों ने की दोबारा परीक्षा की मांग, एक ही केंद्र के 6 छात्र टॉप 67 में शामिल

नीट रिजल्ट 2024 में एक ही एग्जाम सेंटर के 6 छात्रों के 720 में से 720 अंक आने पर परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया गया है।

नीट अभ्यर्थी दोबारा नीट परीक्षा 2024 कराने की मांग कर रहे हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 6, 2024 | 08:24 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी नीट यूजी परिणाम 2024 में 67 छात्रों ने एआईआर-1 रैंक हासिल की है। नीट रिजल्ट 2024 में समान रैंक हासिल करने वाले टॉप 67 छात्रों में हरियाणा के एक परीक्षा केंद्र के 6 छात्र शामिल हैं। जिसके बाद, छात्र लगातार धांधली का आरोप लगा रहे हैं।

नीट परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए, नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है। हालाँकि, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने किसी भी अनियमितता से इनकार किया है। एनटीए ने कहा कि, एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में किए गए बदलाव और ग्रेस मार्क्स छात्रों के उच्च अंक प्राप्त करने के कारण हैं।

एनटीए ने कहा कि, परीक्षा संचालन के दौरान समय हानि के बारे में अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे। एनटीए द्वारा ऐसे मामलों और अभ्यावेदनों पर विचार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट के 13.06.2018 के निर्णय के नियमानुसार नीट यूजी उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क दिए गए। जिससे, उनके अंक 718 या 719 भी हो सकते हैं।

Also read NEET Toppers List 2024: नीट यूजी परीक्षा में 67 कैंडिडेट ने एआईआर-1 हासिल की, टॉपर्स को मिले 99.997129% अंक

एक अधिकारी ने बताया कि, कुछ छात्रों के पास पुरानी एनसीईआरटी किताबें होने का ज्ञापन मिला था। जिस वजह से एनटीए को दो विकल्पों में से एक का चयन करने वाले सभी छात्रों को पांच अंक देने पड़े। जिसके चलते 44 छात्रों के अंक 715 से बढ़कर 720 हो गए। जिसके परिणामस्वरूप टॉपर्स की संख्या में वृद्धि हुई है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि, “NEET का रिजल्ट आने के बाद 1 ही सेंटर के 6 छात्रों के 720 में से 720 अंक आने पर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा, NEET परीक्षा से जुड़ी कई और धांधलियां भी सामने आईं हैं। पहले पेपर लीक और अब रिजल्ट में गड़बड़ी से देश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।”

मेडिकल प्रवेश परीक्षा 5 मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। एनटीए ने 5 मई को दावा किया था कि राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र पर गलत प्रश्नपत्र वितरित किए जाने के कारण कुछ उम्मीदवार प्रश्नपत्र लेकर बाहर चले गए। हालाँकि, एजेंसी ने प्रश्नपत्र के लीक होने से इनकार किया था।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]