NEET UG 2024 Result: नीट अभ्यर्थियों ने की दोबारा परीक्षा की मांग, एक ही केंद्र के 6 छात्र टॉप 67 में शामिल
नीट रिजल्ट 2024 में एक ही एग्जाम सेंटर के 6 छात्रों के 720 में से 720 अंक आने पर परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया गया है।
Abhay Pratap Singh | June 6, 2024 | 08:24 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी नीट यूजी परिणाम 2024 में 67 छात्रों ने एआईआर-1 रैंक हासिल की है। नीट रिजल्ट 2024 में समान रैंक हासिल करने वाले टॉप 67 छात्रों में हरियाणा के एक परीक्षा केंद्र के 6 छात्र शामिल हैं। जिसके बाद, छात्र लगातार धांधली का आरोप लगा रहे हैं।
नीट परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए, नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है। हालाँकि, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने किसी भी अनियमितता से इनकार किया है। एनटीए ने कहा कि, एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में किए गए बदलाव और ग्रेस मार्क्स छात्रों के उच्च अंक प्राप्त करने के कारण हैं।
एनटीए ने कहा कि, परीक्षा संचालन के दौरान समय हानि के बारे में अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे। एनटीए द्वारा ऐसे मामलों और अभ्यावेदनों पर विचार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट के 13.06.2018 के निर्णय के नियमानुसार नीट यूजी उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क दिए गए। जिससे, उनके अंक 718 या 719 भी हो सकते हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि, कुछ छात्रों के पास पुरानी एनसीईआरटी किताबें होने का ज्ञापन मिला था। जिस वजह से एनटीए को दो विकल्पों में से एक का चयन करने वाले सभी छात्रों को पांच अंक देने पड़े। जिसके चलते 44 छात्रों के अंक 715 से बढ़कर 720 हो गए। जिसके परिणामस्वरूप टॉपर्स की संख्या में वृद्धि हुई है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि, “NEET का रिजल्ट आने के बाद 1 ही सेंटर के 6 छात्रों के 720 में से 720 अंक आने पर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा, NEET परीक्षा से जुड़ी कई और धांधलियां भी सामने आईं हैं। पहले पेपर लीक और अब रिजल्ट में गड़बड़ी से देश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।”
मेडिकल प्रवेश परीक्षा 5 मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। एनटीए ने 5 मई को दावा किया था कि राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र पर गलत प्रश्नपत्र वितरित किए जाने के कारण कुछ उम्मीदवार प्रश्नपत्र लेकर बाहर चले गए। हालाँकि, एजेंसी ने प्रश्नपत्र के लीक होने से इनकार किया था।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज