NCVT ITI Result 2025: एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट skillindiadigital.gov.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Abhay Pratap Singh | August 28, 2025 | 04:43 PM IST | 2 mins read

एनसीवीटी आईटीआई परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एनसीवीटी आईटीआई 2025 परीक्षा 28 जुलाई से 20 अगस्त तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनसीवीटी आईटीआई 2025 परीक्षा 28 जुलाई से 20 अगस्त तक आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) की ओर से आज यानी 28 अगस्त को एनसीवीटी आईटीआई 2025 का परिणाम (NCVT ITI 2025 Result) ऑनलाइन माध्यम में घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट skillindiadigital.gov.in के माध्यम से एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए पीआरएन नंबर या सीआई नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एनसीवीटी आईटीआई 2025 परीक्षा सीबीटी मोड में 28 जुलाई से 20 अगस्त तक आयोजित की गई थी। वहीं, एनसीवीटी आईटीआई प्रैक्टिकल परीक्षा 17 से 25 जुलाई, 2025 तक कराई गई थी।

NCVT ITI Marksheet 2025: एनसीवीटी आईटीआई मार्कशीट विवरण

एनसीवीटी आईटीआई मार्कशीट 2025 में छात्र का नाम, रोल नंबर, पाठ्यक्रम का नाम, कुल अंक, प्राप्त अंक, विषय कोड, पाठ्यक्रम व विषय का नाम और परिणाम की स्थिति सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं। एनसीवीटी आईटीआई मार्कशीट की हार्ड कॉपी बाद में संबंधित आईटीआई संस्थानों द्वारा वितरित की जाएगी।

Also readBihar ITICAT Counselling 2025: बिहार आईटीआई राउंड 2 संशोधित सीट आवंटन रिजल्ट जारी, दस्तावेज सत्यापन डेट जानें

एनसीवीटी आईटीआई परिणाम 2025 देश भर में आयोजित अखिल भारतीय ट्रेड टेस्ट (AITT) में भाग लेने वाले छात्रों के लिए जारी किया गया है। मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी स्किल इंडिया डिजिटल हब पोर्टल पर उपलब्ध है। जुलाई-अगस्त सत्र के दौरान देश भर से लाखों छात्र एनसीवीटी आईटीआई एग्जाम 2025 में शामिल हुए थे।

उम्मीदवार मार्कशीट में दिए गए कुल अंकों का उपयोग करके अपने प्रतिशत की गणना कर सकते हैं। एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थी रोजगार, इंटर्नशिप और एडवांस्ड सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश का विकल्प चुन सकते हैं। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

NCVT ITI Marksheet Download 2025: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके एनसीवीटी आईटीआई मार्कशीट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट skillindiadigital.gov.in पर जाएं।
  • “एनसीवीटी आईटीआई परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी भरें और “सबमिट” पर क्लिक करें।
  • एनसीवीटी आईटीआई परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications