उम्मीदवार पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | January 16, 2024 | 09:47 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा पाठ्यक्रम (जनवरी/फरवरी) 2024 सत्र के लिए सूचना बुलेटिन जारी किया है। पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा पंजीकरण प्रक्रिया 16 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है।
उम्मीदवारों के लिए पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा आवेदन पत्र 2024 जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तय की गई है। एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को 29 मार्च तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एनबीईएमएस कार्यालय में जमा करना होगा।
एनबीईएमएस ने निम्मलिखित दो वर्षीय पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किया है:
एनेस्थिसियोलॉजी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, फेमिली मेडिसिन, नेत्र विज्ञान, ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी (ईएनटी), रेडियो निदान, क्षय रोग और छाती के रोग, एमर्जेंसी मेडिसिन
आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन प्रत्यायन आवेदन पोर्टल (ओएएपी) के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकता है। जिसे एनबीईएमएस की वेबसाइट www.natboard.edu.in के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
Event | Date |
आवेदन पत्र जमा करने की आरंभ तिथि | 16 जनवरी 2024 |
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि | 15 मार्च 2024 |
एनबीईएमएस कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि। | 29 मार्च 2024 |
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उम्मीदवार संचार पोर्टल के माध्यम से एनबीईएमएस NBEMS से संपर्क कर सकते हैं। इस पोर्टल को एनबीईएमएस वेबसाइट पर "Contact Us" मेनू के तहत त्वरित लिंक "कम्यूनिकेशन वेब पोर्टल" के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।