NBEMS Exam Calendar 2025: एनबीईएमएस एग्जाम कैलेंडर natboard.edu.in पर जारी, नवंबर में होगी नीट एसएस परीक्षा

एनबीईएमएस परीक्षा कार्यक्रम 2025 में डीआरएनबी (एसएस), नीट एसएस 2025, डीएनबी (बीएस), डिप्लोमा और एफएमजीई 2025 कार्यक्रमों के लिए फाइनल थ्योरी परीक्षा की तिथियां शामिल हैं।

नीट एसएस 2025 परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 4, 2025 | 01:20 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आज यानी 4 अगस्त को पोस्टग्रेजुएट (PG) और डिप्लोमा मेडिकल परीक्षा के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा एसएस 2025 (NEET SS 2025) का आयोजन 7 और 8 नवंबर को किया जाएगा।

एनबीईएमएस एग्जाम कैलेंडर 2025 में डीआरएनबी (एसएस), नीट एसएस 2025, डीएनबी (बीएस), डिप्लोमा और एफएमजीई 2025 कार्यक्रमों के लिए फाइनल थ्योरी परीक्षा की तिथियां शामिल हैं। नीट एसएस 2025 एग्जाम और एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी, जबकि शेष प्रोग्रामों के लिए परीक्षा एक शिफ्ट में होगी।

फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) परीक्षा भारतीय नागरिकों और विदेशी चिकित्सा योग्यता वाले प्रवासी भारतीय नागरिकों (OCI) के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) में पंजीकरण प्राप्त करने हेतु आयोजित की जाती है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “आगामी परीक्षाओं के लिए जारी किया गया कार्यक्रम पूरी तरह से अस्थाई है। परीक्षाओं की सटीक तिथियों की जानकारी सूचना बुलेटिन में दी जाएगी, जिसकी सूचना एनबीईएमएस वेबसाइट https://natboard.edu.in पर उचित समय पर दी जाएगी।” अधिक जानकारी के लिए एनबीई की वेबसाइट पर विजिट करें।

Also read NEET UG Counselling 2025 Live: एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस-फिलिंग की अंतिम तिथि आज; लेटेस्ट अपडेट

NBEMS Medical Exams 2025: अस्थाई परीक्षा कार्यक्रम

उम्मीदवार नीचे सारणी में नीट एसएस, डीआरएनबी (एसएस), डीएनबी (बीएस), डिप्लोमा और एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए अस्थाई कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्या परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि परीक्षा का समय
1 डीआरएनबी (एसएस) फाइनल थ्योरी परीक्षा अक्टूबर 2025
29th, 30th, 31st अक्टूबर 2025
(बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार)
सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
2 नीट एसएस 2025 7th and 8th नवंबर 2025
(शुक्रवार, शनिवार)
सुबह 9:00 से दोपहर 11:30 बजे तक
दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक
3 डीआरएनबी (बीएस) फाइनल थ्योरी परीक्षा दिसंबर 2025
18th, 19th, 20th और 21st दिसंबर 2025
(गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार)
सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
4 डिप्लोमा फाइनल थ्योरी परीक्षा दिसंबर 2025 6th, 7th, 8th जनवरी 2026
(मंगलवार, बुधवार, गुरुवार)
दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक
5 एफएमजीई दिसंबर 2025 17th जनवरी 2026
(शनिवार)
सुबह 9:00 से दोपहर 11:30 बजे तक
दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]