Abhay Pratap Singh | August 4, 2025 | 12:26 PM IST | 2 mins read
बिहार जीविका 2025 चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), टाइपिंग टेस्ट (केवल ऑफिस असिस्टेंट और ब्लॉक आईटी कार्यकारी के लिए) और दस्तावेज सत्यापन को शामिल किया गया है।
नई दिल्ली: बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने बिहार जीविका भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीआरएलपीएस की आधिकारिक वेबसाइट brlps.in के माध्यम से अंतिम तिथि 18 अगस्त तक या उससे पहले बिहार जीविका आवेदन फॉर्म 2025 भर सकते हैं।
बीआरएलपीएस बिहार जीविका वैकेंसी 2025 के तहत कुल 2,747 पदों को भरा जाएगा, जिसमें कम्यूनिटी कोऑर्डिनेटर के सबसे अधिक 1,177 पद हैं। इसके अलावा, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के 73, आजीविका विशेषज्ञ के 235, एरिया कोऑर्डिनेटर के 374, अकाउंटेंट के 167, ऑफिस असिस्टेंट के 187 और ब्लॉक आईटी एक्जिक्यूटिव के 543 पद शामिल हैं।
पात्रता मानदंड के अनुसार, किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से स्नातक (यूजी) की डिग्री होनी चाहिए। ब्लॉक आईटी एक्जिक्यूटिव पद के लिए बीटेक (CS/IT) या बीसीए या बीएससी-आईटी या पीजीडीसीए होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट बिहार जीविका भर्ती अधिसूचना 2025 की जांच कर सकते हैं।
बिहार जीविका आवेदन शुल्क के रूप में बीसी/ ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपए तथा दिव्यांग (PH) वर्ग के आवेदकों को 500 रुपए (गैर-वापसी योग्य) का भुगतान करना होगा। बिहार जीविका भर्ती के लिए आवेदन लिंक 30 जुलाई, 2025 से https://brlps.in/Career पर सक्रिय है।
सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा सामान्य/ईडब्ल्यूएस पुरुष के लिए 37 वर्ष, महिला (यूआर/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस) के लिए 40 वर्ष, पुरुष (बीसी/ईबीसी) के लिए 40 वर्ष और पुरुष एवं महिला (एससी/एसटी) के लिए 42 वर्ष है।
आधिकारिक बिहार जीविका नोटिस में कहा गया कि, “आरक्षण सुविधा केवल बिहार के मूल निवासी उम्मीदवारों के लिए लागू होगी। आवेदन पत्र में दिया गया स्थायी पता आरक्षण के प्रयोजन हेतु मूल निवासी माना जाएगा।” चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार, 15990 रुपए से लेकर 36101 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।