NBEMS DrNB Result 2025: एनबीईएमएस डीआरएनबी लॉट-2 रिजल्ट जारी, प्रैक्टिकल शेड्यूल जानें

Saurabh Pandey | December 10, 2025 | 03:29 PM IST | 2 mins read

एनबीईएमएस डीआरएनबी की फाइनल सैद्धांतिक परीक्षाएं 28, 29 और 30 अक्टूबर 2025 को पूरे भारत में हाइब्रिड मोड के माध्यम से आयोजित की गई थी। अब लॉट 2 के परिणाम जारी हो चुके हैं।

पुनर्मूल्यांकन के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर के लिए 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
पुनर्मूल्यांकन के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर के लिए 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान बोर्ड (एनबीईएमएस) ने डीआरएनबी फाइनल परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

डीआरएनबी (DrNB) फाइनल परीक्षा 2025 के पेपरवार अंक और कुल अंक जल्द ही स्कोर कार्ड में प्रकाशित किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार आवेदन लिंक के अंतर्गत 'उम्मीदवार लॉगिन' के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

एनबीईएमएस डीआरएनबी की फाइनल सैद्धांतिक परीक्षाएं 28, 29 और 30 अक्टूबर 2025 को पूरे भारत में हाइब्रिड मोड के माध्यम से आयोजित की गई थी। अब लॉट 2 के परिणाम जारी हो चुके हैं।

NBEMS DrNB Final Results 2025: उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल प्रतियां

एनबीईएमएस डीआरएनबी की फाइनल थ्योरी परीक्षा में उत्तीर्ण न होने वाले उम्मीदवार प्रति प्रश्न पत्र 100 रुपये (जीएसटी सहित) का भुगतान करके अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल प्रतियां प्राप्त करने के लिए वेबलिंक प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अनुरोध परिणाम घोषित होने के 7 दिनों के भीतर किया जा सकता है।

NBEMS DrNB Final Results 2025: पुनर्मूल्यांकन शुल्क

बोर्ड ने केवल अप्रमाणित उत्तरों के पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान भी दिया है। उम्मीदवार थ्योरी परीक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर एनबीईएमएस के विविध शुल्क भुगतान ऑनलाइन पोर्टल (https://natboard.edu.in/mPay/feesubmission) के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन के लिए अनुरोध कर सकते हैं। उम्मीदवारों से प्रति प्रश्न पत्र 500 रुपये का प्रशासनिक शुल्क लिया जाएगा, जिसका भुगतान एनबीईएमएस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

Also read Uttarakhand NEET PG Counselling 2025: उत्तराखंड नीट पीजी राउंड 2 शेड्यूल जारी, पंजीकरण शुरू, सीट आवंटन रिजल्ट

DrNB Practical Exam 2025: प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल

डीआरएनबी थ्योरी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होना होगा। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होंगी।

विषय / विभाग
परीक्षा तिथि
दिन
इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी
16 और 17 दिसंबर 2025
मंगलवार और बुधवार
पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी
16 और 17 दिसंबर 2025
मंगलवार और बुधवार
वैस्कुलर सर्जरी
16 और 17 दिसंबर 2025
मंगलवार और बुधवार
मेडिकल ऑन्कोलॉजी
18 और 19 दिसंबर 2025
गुरुवार और शुक्रवार
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी
23 और 24 दिसंबर 2025
मंगलवार और बुधवार
न्यूरोलॉजी
29 और 30 दिसंबर 2025
सोमवार और मंगलवार
सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी
29 और 30 दिसंबर 2025
सोमवार और मंगलवार
नेफ्रोलॉजी
6 और 7 जनवरी 2026
मंगलवार और बुधवार
प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी (डायरेक्ट 6 वर्षीय कोर्स – भाग II सहित)
8 और 9 जनवरी 2026
गुरुवार और शुक्रवार
एंडोक्राइनोलॉजी
8 और 9 जनवरी 2026
गुरुवार और शुक्रवार
न्यूरो सर्जरी (OSCE) (डायरेक्ट 6 वर्षीय कोर्स – भाग II सहित)
9 और 10 जनवरी 2026
शुक्रवार और शनिवार
मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी
16 और 17 जनवरी 2026
शुक्रवार और शनिवार
मेडिकल जेनेटिक्स
17 जनवरी 2026
शनिवार
क्लीनिकल हीमैटोलॉजी
20 और 21 जनवरी 2026
मंगलवार और बुधवार
क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी एवं रूमेटोलॉजी
20 और 21 जनवरी 2026
मंगलवार और बुधवार
गायनेकोलॉजिकल ऑन्कोलॉजी
20 और 21 जनवरी 2026
मंगलवार और बुधवार
नियोनेटोलॉजी
20 और 21 जनवरी 2026
मंगलवार और बुधवार
कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी (डायरेक्ट 6 वर्षीय कोर्स – भाग II सहित)
22 और 23 जनवरी 2026
गुरुवार और शुक्रवार
कार्डियोलॉजी (OSCE)
23 और 24 जनवरी 2026
शुक्रवार और शनिवार
यूरोलॉजी
28 और 29 जनवरी 2026
बुधवार और गुरुवार
डायरेक्ट 6 वर्षीय कोर्स – भाग I, भाग B (OSCE)
31 जनवरी 2026
शनिवार
क्रिटिकल केयर मेडिसिन
3 और 4 फ़रवरी 2026
मंगलवार और बुधवार

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications