Saurabh Pandey | December 10, 2025 | 12:41 PM IST | 2 mins read
यूपी नीट पीजी के दूसरे राउंड की कांउसलिंग में सीटों का आवंटन राउंड 2 की मेरिट सूची के आधार पर होगा। पहले राउंड की काउंसलिंग से अनावंटित तथा प्रवेशित अभ्यर्थियों को दूसरे राउंड की कांउसलिंग में शामिल होने के लिए दोबारा सिक्योरिटी मनी जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीएमई) ने यूपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के दूसरे दौर की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य भर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस, डिप्लोमा और अन्य पीजी मेडिकल कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक पात्र उम्मीदवार अब पंजीकरण कर सकते हैं।
यूपी नीट पीजी राउंड 2 के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 15 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in के माध्यम से पंजीकरण शुल्क, सिक्योरिटी मनी का भुगतान कर सकते हैं।
यूपी नीट पीजी 2025 राउंड 2 की चॉइस फिलिंग के लिए वहीं अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली हो एवं जिन्होंने सिक्योरिटी मनी जमा की होगी। उम्मीदवारों द्वारा चॉइस फिलिंग के बाद चॉइस लॉक करना अनिवार्य है, चॉइस लॉक न करने की स्थिति में अभ्यर्थी को सीट आवंटन की प्रकिया में शामिल नहीं किया जाएगा।
यूपी नीट पीजी के दूसरे राउंड की कांउसलिंग में सीटों का आवंटन राउंड 2 की मेरिट सूची के आधार पर होगा। पहले राउंड की काउंसलिंग से अनावंटित तथा प्रवेशित अभ्यर्थियों को दूसरे राउंड की कांउसलिंग में शामिल होने के लिए दोबारा सिक्योरिटी मनी जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल | काउंसलिंग तिथि |
|---|---|
ऑनलाइन पंजीकरण करने की तिथि | 10.12.2025 से 15.12.2025 |
पंजीकरण धनराशि एवं धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि | 10.12.2025 से 15.12.2025 (दोपहर 2 बजे) तक |
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि | 15.12.2025 |
ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की तिथि | 15.12.2025 से 19.12.2025 (दोपहर 2 बजे) तक |
सीट आवंटन का परिणाम घोषित करने की तिथि | 20.12.2025 |
सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करने तथा प्रवेश लेने की तिथि | 22.12.2025 से 24.12.2025 तक 26.12.2025 से 27.12.2025 तक 29.12.2025 से 30.12.2025 तक |
यूपी नीट पीजी के दूसरे राउंड की कांउसलिंग से आवंटन के बाद राजकीय क्षेत्र के कालेजों में एमडी/ एमएस/ डिप्लोमा/डीएनबी आवंटन प्राप्त अभ्यर्थियों को सबंधित मेडिकल कालेज / विश्वविद्यालय / जिला चिकित्सालय पर उपस्थित होकर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करानी होगी। निजी क्षेत्र के कालेजों में आवंटन प्राप्त अभ्यर्थियों को संबंधित नोडल सेन्टर पर उपस्थित होकर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करानी होगी। आवंटन पत्र पर नोडल सेंटर का नाम अंकित होगा।