DNB PDCET 2024: डीएनबी पीडीसीईटी पंजीकरण natboard.edu.in पर शुरू, 17 जून लास्ट डेट

एनबीईएमएस कंप्यूटर आधारित मोड में परीक्षा आयोजित करेगा। प्रत्येक विशेषज्ञता का परिणाम उन उम्मीदवारों के लिए पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा

डीएनबी पीडीसीईटी 2024 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल्स)
डीएनबी पीडीसीईटी 2024 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल्स)

Saurabh Pandey | May 28, 2024 | 01:50 PM IST

नई दिल्ली : आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) की तरफ से डीएनबी पीडीसीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 28 मई से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जून तक है।

डीएनबी पीडीसीईटी 2024 एडमिट कार्ड 16 जुलाई 2024 को ऑनलाइन जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार इसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।

आवेदन पत्र जमा करने, शुल्क भुगतान गेटवे से संबंधित मुद्दों से संबंधित प्रश्नों के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस कैंडिडेट केयर सपोर्ट 91-7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एनबीईएमएस को इसके हेल्पलाइन पोर्टल पर अपनी समस्या के बारे में लिखें।

NBEMS DNB PDCET 2024: परीक्षा तिथि

एनबीईएमएस की तरफ से डीएनबी पीडीसीईटी 2024 परीक्षा 21 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। एनबीई कंप्यूटर आधारित मोड में परीक्षा आयोजित करेगा। जबकि परीक्षा का रिजल्ट 21 अगस्त तक जारी किया जाएगा। डीएनबी पीडीसीईटी 2024 रिजल्ट में रोल नंबर, एप्लिकेशन आईडी, प्राप्त अंक और योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल होंगे।

Also read अमेजन इंडिया मशीन लर्निंग समर स्कूल के चौथे संस्करण के लिए पंजीकरण की तारीखें घोषित, 21 जून लास्ट डेट

NBEMS DNB PDCET 2024 Syllabus: परीक्षा पैटर्न

डीएनबी पीडीसीईटी 2024 परीक्षा देश भर में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। डीएनबी पीडीसीईटी 2024 पैटर्न के अनुसार, टेस्ट पेपर में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और 480 अंक होंगे। मार्किंग स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक काटा जाएगा।

NBEMS DNB PDCET क्या है?

डीएनबी पीडीसीईटी का मतलब डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट है। डीएनबी पीडीसीईटी विभिन्न पोस्ट डिप्लोमा डीएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा आयोजित एक रैंकिंग परीक्षा है। जो उम्मीदवार डीएनबी पीडीसीईटी पास करने के बाद डीएनबी कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करते हैं, उन्हें किसी भी एनबीई मान्यता प्राप्त संस्थान/अस्पताल/मेडिकल कॉलेज के तहत 2 साल का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण पूरा करना आवश्यक है। प्रैक्टिकल प्रशिक्षण पूरा होने के बाद, उन्हें डीएनबी फाइनल परीक्षा में शामिल होना होगा और उसे पास करना होगा, तभी उम्मीदवार को डीएनबी की डिग्री प्रदान की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications