NCTE 2024: एनसीटीई 4 वर्षीय एकीकृत कोर्स को आईटीईपी में बदलने के लिए मांगे आवेदन, सत्र 2025-26 से होगा बंद

Abhay Pratap Singh | February 7, 2024 | 07:27 PM IST | 1 min read

चार वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अंतिम शैक्षणिक सत्र 2024-2025 होगा। इसके बाद चार वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम में कोई नया प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आईटीईपी दोहरे प्रमुख कोर्स बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड की डिग्रियां प्रदान करता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईटीईपी दोहरे प्रमुख कोर्स बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड की डिग्रियां प्रदान करता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम को एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। बीए बीएड व बीएससी बीएड कोर्स के लिए संस्थान 5 मार्च 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट ncte.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एनसीटीई ने कहा कि चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 2024-25 अंतिम शैक्षणिक सत्र होगा। इसके बाद चार वर्षीय एकीकृत प्रोग्राम में कोई नया प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि, पहले से नामांकित छात्रों को अपना कार्यक्रम पूरा करने की अनुमति दी जाएगी।

एनसीटीई द्वारा जिन संस्थानों को मान्यता नहीं दी गई, यदि वे संस्थान इसके लिए आवेदन करते हैं तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही ऐसे संस्थानों द्वारा भुगतान की गई फीस भी जब्त कर ली जाएगी। बताया गया कि यह पाठ्यक्रम शिक्षकों को नई स्कूल संरचना के चार चरणों के लिए तैयार करेगा।

एनसीटीई ने बताया कि जो संस्थान आईटीईपी में बदलाव चाहते हैं, वे मध्य या माध्यमिक चरण का विकल्प चुन सकते हैं। 4 वर्षीय एकीकृत कार्यक्रमों की मान्यता प्राप्त इकाइयां और धाराएं वही रहेंगी। 4 वर्षीय एकीकृत बीएससी बीएड/बीए बीएड कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2025-26 से बंद कर दिया जाएगा।

एनसीटीई ने पिछले शैक्षणिक सत्र के लिए 57 शिक्षक शिक्षा संस्थानों (टीईआई) में आईटीईपी लॉन्च किया था। आईटीईपी दोहरे प्रमुख पाठ्यक्रम बीए बीएड, बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड की डिग्रियां प्रदान करता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications