Mumbai University UG Admission 2024: एमयू यूजी प्री-एडमिशन रजिस्ट्रेशन muugadmission.samarth.edu.in पर शुरू

मुंबई यूनिवर्सिटी यूजी प्री-एडमिशन 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 जून तय की गई है।

एमयू यूजी एडमिशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मई से शुरू कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमयू यूजी एडमिशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 मई से शुरू कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 26, 2024 | 03:33 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई विश्वविद्यालय ने स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन मोड में एमयू प्री-एडमिशन अंडरग्रेजुएट 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट muugadmission.samarth.edu.in पर जाकर मुंबई विश्वविद्यालय यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

मुंबई यूनिवर्सिटी यूजी 2024 आवेदन फॉर्म लिंक 25 मई से सक्रिय कर दी गई है। मुंबई विश्वविद्यालय यूजी प्री-एडमिशन 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून दोपहर 1 बजे तय की गई है। मुंबई यूनिवर्सिटी यूजी 2024 की पहली मेरिट लिस्ट 13 जून को शाम 5 बजे जारी की जाएगी।

इसके बाद, 14 जून से 20 जून दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फीस भुगतान किया जाएगा। एमयू द्वारा 21 जून 2024 शाम 5 बजे तक दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद 22 जून से 27 जून दोपहर 3 बजे तक दस्तावेज सत्यापन और शुल्क भुगतान किया जाएगा।

Also readJEE Advanced 2024 Exam Live: जेईई एडवांस 2024 पेपर एनालिसिस जारी, आंसर की, कटऑफ, रिजल्ट डेट

Mumbai University UG 2024 Admission: पात्रता

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता संबंधी जांच अनिवार्य रूप से कर लेनी चाहिए:

  • बीए कार्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2024 में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।
  • बीएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
  • एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए बीएससी की डिग्री 50% अंकों में हासिल किया हो।

MU Pre-admission 2024 schedule: ग्रेजुएशन प्रोग्राम

एमयू यूजी प्रवेश 2024 संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। मुंबई विश्वविद्यालय यूजी प्री-एडमिशन 2024 शेड्यूल नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:

एमयू यूजी एडमिशन 2024

कार्यक्रम तिथि

प्री-एडमिशन आवेदन फॉर्म

25 मई, शाम 5 बजे से

आवेदन की अंतिम तिथि

10 जून, दोपहर 1 बजे तक

पहली मेरिट सूची

13 जून, शाम 5 बजे तक

दस्तावेजों की ऑनलाइन अपलोडिंग और शुल्क भुगतान

14 से 20 जून, दोपहर 3 बजे तक

दूसरी मेरिट सूची

21 जून, शाम 5 बजे तक

दस्तावेजों की ऑनलाइन अपलोडिंग और शुल्क भुगतान

22 जून से 27 जून तक, दोपहर 3 बजे तक

तीसरी मेरिट सूची

28 जून, शाम 5 बजे तक

दस्तावेजों की ऑनलाइन अपलोडिंग और शुल्क भुगतान

29 जून से 3 जुलाई तक, दोपहर 3 बजे तक

कक्षाओं की शुरुआत

4 जुलाई 2024

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications