Maharashtra HSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट आज होगा जारी, mahresult.nic.in से कर सकेंगे चेक
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2024 21 फरवरी से 19 मार्च के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा के लिए कुल 15,13,909 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।
Saurabh Pandey | May 21, 2024 | 08:36 AM IST
नई दिल्ली : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) आज यानी 21 मई दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी या कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in या mahahsc.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और मां का पहला नाम जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। छात्र एसएमएस सुविधा के माध्यम से भी एमएच एचएससी परिणाम 2024 चेक कर डाउनलोड कर सकेंगे।
महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2024 में वाणिज्य, कला और विज्ञान स्ट्रीम के छात्र शामिल होंगे। रिजल्ट में छात्र का नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक और ग्रेड सहित महत्वपूर्ण विवरण शामिल होगा।
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2024 21 फरवरी से 19 मार्च के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा के लिए कुल 15,13,909 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 8,21,450 लड़के और 6,92,424 लड़कियां हैं। साइंस स्ट्रीम में छात्रों की संख्या सबसे अधिक है, यहां 7,60,046 छात्र हैं, इसके बाद आर्ट्स स्ट्रीम में 3,81,982 छात्र हैं और कॉमर्स स्ट्रीम में 3,29,905 छात्र हैं।
MSBSHSE Maharashtra HSC रिजल्ट चेक करने का तरीका
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, 'महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें।
- अब छात्र का रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करें।
- अब इसे सबमिट करें।
- इसके बाद एचएससी परिणाम स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे।
- महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2024 का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय