MPSOS Time Table 2025: एमपीएसओएस 10th, 12th ओपन स्कूल की परीक्षाएं 2 जून से शुरू; डेट शीट mpsos.nic.in पर जारी

एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल ने कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए ओपन स्कूल, रुक जाना नहीं, आ लौट चले परीक्षाओं के लिए समय सारणी जारी की है।

एमपीएसओएस हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी।

Abhay Pratap Singh | April 10, 2025 | 03:46 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने कक्षा 10वीं, 12वीं ओपन स्कूल परीक्षाओं और “रुक जाना नहीं” (RJN) तथा “आ लौट चले” (ALC) योजनाओं के तहत परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। जून सत्र के लिए एमपीएसओएस टाइम टेबल 2025 के अनुसार, कक्षा 10 ओपन स्कूल परीक्षा 2025 2 से 14 जून तक और कक्षा 12 ओपन स्कूल परीक्षा 2025 2 से 20 जून तक होगी।

MPSOS 10th Time Table 2025 (June Session): कक्षा 10वीं प्रमाणपत्र परीक्षा (परम्परागत)

एमपीएसओएस कक्षा 10 परीक्षा 2025 की तिथियां नीचे सारणी में दी गई हैं:

परीक्षा तिथि दिन विषय कक्षा 10वीं (हाईस्कूल)
2 जून, 2025 सोमवार सामाजिक विज्ञान (213)
3 जून, 2025
मंगलवार गृह विज्ञान (216)
4 जून, 2025
बुधवार विज्ञान (212)
5 जून, 2025 गुरूवार हिंदी (201)
6 जून, 2025 शुक्रवार गणित (211)
9 जून, 2025 सोमवार अंग्रेजी (202)
10 जून, 2025 मंगलवार व्यवसायिक अध्ययन (215)
11 जून, 2025 बुधवार अर्थशास्त्र (214)
12 जून, 2025 गुरूवार मराठी (204)
13 जून, 2025 शुक्रवार संस्कृत (209)
15 जून, 2025 शनिवार उर्दू (206)


MPSOS 12th time table 2025 (June Session): कक्षा 12वीं प्रमाणपत्र परीक्षा (परम्परागत)

ओपन स्कूल (जून सत्र) परीक्षा के लिए एमपीएसओएस कक्षा 12 समय सारणी 2025 की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

परीक्षा तिथि दिन विषय कक्षा 12वीं (हायर सेकेंडरी)
2 जून, 2025 सोमवार हिंदी (301)
3 जून, 2025 मंगलवार उद्यमिता रोजगार कौशल (650) (केवल आईटीआई छात्रों के लिए)
4 जून, 2025 बुधवार अंग्रेजी (302)
5 जून, 2025 गुरूवार गणित (311)
6 जून, 2025 शुक्रवार रसायन विज्ञान (313)
9 जून, 2025 सोमवार जीव विज्ञान (314)
10 जून, 2025 मंगलवार भौतिक विज्ञान (312)
11 जून, 2025 बुधवार राजनीति विज्ञान (317)
12 जून, 2025 गुरूवार इतिहास (315)
13 जून, 2025 शुक्रवार गृहविज्ञान (321)
14 जून, 2025 शनिवार लेखांकन (320)
16 जून, 2025 सोमवार अर्थशास्त्र (318)
17 जून, 2025
मंगलवार व्यावसायिक अध्ययन (319)
18 जून, 2025 बुधवार भूगोल (316)
19 जून, 2025 गुरूवार संस्कृत (309)
20 जून, 2025 शुक्रवार कटिंग टेलरिंग और ड्रेस मटेरियल (605), अशुलिपि (324), कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एंड मेंटेनेंस (616), खाद्यसंशाधन (358)

Also read MPBSE DElEd Exam TimeTable 2025: एमपी बोर्ड डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा समय सारणी जारी

ओपन स्कूल कक्षा 10 के लिए 2 से 12 जून तक और कक्षा 10 के लिए 2 से 17 जून तक एमपी आरजेएन और एएलसी परीक्षा 2025 आयोजित करेगा। एमपीएसओएस 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2025 के अनुसार , हाईस्कूल परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे है, जबकि हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं सुबह 8 बजे से से 11 बजे तक होंगी।

MPSOS RJN and ALC 10th Time Table 2025 (June Session): कक्षा 10वीं प्रमाणपत्र परीक्षा (रुक जाना नहीं एवं आ लौट चलें)

एमपी ओपन स्कूल रुक जाना नहीं और आओ लौट चले कक्षा 10 परीक्षा 2025 तिथियों की जांच नीचे सारणी में कर सकते हैं:

परीक्षा तिथि दिन विषय कक्षा 10वीं (हाईस्कूल)
2 जून, 2025 सोमवार अंग्रेजी (411)
3 जून, 2025 मंगलवार गणित (100)
4 जून, 2025 बुधवार विज्ञान (200)
5 जून, 2025 गुरूवार हिंदी (401)
6 जून, 2025 शुक्रवार सामाजिक विज्ञान (300)
9 जून, 2025 सोमवार संस्कृत (512)
10 जून, 2025 मंगलवार उर्दू (508)
11 जून, 2025 बुधवार NSQF (नेशन स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के विषय - आईटी एंड आईटीईएस (863), प्राइवेट सिक्योरिटी (864), ब्यूटी एंट वेलनेस (865), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर (867), रिटेल (870), परिधान निर्मित यूपीएस और होम फर्निशिंग (872), कृषि (873), प्लंबिंग (874), ऑटोमोटिव (875)
12 जून, 2025 गुरूवार मराठी (502), गुजराती (504), पंजाबी (507), सिंधी (509), चित्रकला (162), गायन (163), तबला (164), कंप्यूटर (165)

MPSOS RJN and ALC 12th time table 2025 (June Session): कक्षा 12वीं प्रमाणपत्र परीक्षा (रुक जाना नहीं एवं आ लौट चलें)

एमपी रुक जाना नहीं और आओ लौट चले कक्षा 12 ओपन स्कूल परीक्षा 2025 निम्नलिखित तिथियों पर आयोजित की जाएंगी:

परीक्षा तिथि दिन विषय कक्षा 12वीं (हायर सेकेंडरी स्कूल)
2 जून, 2025 सोमवार अंग्रेजी (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
3 जून, 2025 मंगलवार भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
4 जून, 2025 बुधवार फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी मिल्कट्रेड पोल्ट्री फॉर्मिंग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
5 जून, 2025 गुरूवार गणित, राजनीति शास्त्र
6 जून, 2025 शुक्रवार हिंदी (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
9 जून, 2025 सोमवार रसायन, इतिहास, व्यावसाय अध्ययन, ड्राइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्रविज्ञान, एल ऑफ साइंस एंड मेथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर
10 जून, 2025 मंगलवार समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, मानविकी, होम साइंस कला समूह, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी,
11 जून, 2025 बुधवार जीवविज्ञान
12 जून, 2025 गुरूवार इंफॉर्मेटिव प्रेक्टिस
13 जून, 2025 शुक्रवार उर्दू, मराठी
14 जून, 2025 शनिवार संस्कृत
16 जून, 2025 सोमवार NSQF (नेशन स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के विषय - ब्यूटी एंड वेलनेस, रिटेल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, प्लंबिंग, आईटी & आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, सोलर पैनल इंस्टालेशन, एग्रीकल्चर-एमआईटी, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, एयूएचएफ, टूरिज्म एंड हास्पिटैलिटी
17 जून, 2025 मंगलवार बायोटेक्नोलॉजी, गायन, तबला
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]