CLAT Counselling 2025: क्लैट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन consortiumofnlus.ac.in पर शुरू, पूरा शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | December 19, 2025 | 07:36 AM IST | 2 mins read

क्लैट काउंसलिंग 2026 की पंजीकरण प्रक्रिया 17 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से शुरू है और 27 दिसंबर को रात 10:00 बजे समाप्त होगी।

क्लैट 2026 काउंसलिंग 5 चरणों में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
क्लैट 2026 काउंसलिंग 5 चरणों में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2026 (CLAT 2026) काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्लैट परीक्षा 2026 में उत्तीर्ण और स्नातक (UG) व स्नातकोत्तर (PG) लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर क्लैट काउंसलिंग 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्लैट काउंसलिंग 2026 की पंजीकरण प्रक्रिया 17 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से शुरू है और 27 दिसंबर को रात 10:00 बजे समाप्त होगी। इसके अलावा, शिकायतें दर्ज करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 24 दिसंबर तक सक्रिय रहेगा। क्लैट 2026 काउंसलिंग 5 चरणों में आयोजित की जाएगी। क्लैट 2026 रिजल्ट 17 दिसंबर को जारी किया गया था।

क्लैट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2026 के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 30,000 रुपये और एसटी/ एसटी/ ओबीसी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 20,000 रूपये का भुगतान करना होगा। नोटिस में कहा गया कि, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि के बाद शुल्क जमा करने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

CLAT Counselling Process 2026: पंजीकरण प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार क्लैट 2026 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • अब, काउंसलिंग पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • पसंदीदा एनएलयू का चयन करें और शुल्क जमा करें।
  • सबमिट करें और पुष्टि पृष्ट का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Also readCLAT Result 2026: क्लैट यूजी, पीजी रिजल्ट consortiumofnlus.ac.in पर घोषित, जानें कटऑफ, स्कोरकार्ड विवरण

CLAT 2026 Counselling Schedule: क्लैट 2026 काउंसलिंग कार्यक्रम

नीचे सारणी में कैंडिडेट क्लैट 2026 काउंसलिंग शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां

CLAT 2026 काउंसलिंग पंजीकण शुरू

17 दिसंबर 2025, शाम 6:00 बजे

CLAT 2026 काउंसलिंग की अंतिम तिथि

27 दिसंबर 2025, रात 10:00 बजे

CLAT 2026 की पहली आवंटन सूची जारी होने की तिथि

7 जनवरी 2026, सुबह 10:00 बजे

पुष्टिकरण शुल्क जमा करने की अवधि (पहला चरण)

7 जनवरी 2026, सुबह 10:00 बजे से 15 जनवरी 2026, दोपहर 1:00 बजे तक

CLAT 2026 की दूसरी आवंटन सूची की तिथि

22 जनवरी 2026, सुबह 10:00 बजे

पुष्टिकरण शुल्क जमा करने की अवधि (दूसरा चरण)

22 जनवरी 2026, सुबह 10:00 बजे से 29 जनवरी 2026, दोपहर 1:00 बजे तक

CLAT 2026 की तीसरी आवंटन सूची की तिथि

5 फरवरी 2026, सुबह 10:00 बजे

पुष्टिकरण शुल्क जमा करने की अवधि (तीसरा चरण)

5 फरवरी 2026, सुबह 10:00 बजे से 12 फरवरी 2026, दोपहर 1:00 बजे तक

R1–R3 में विश्वविद्यालय शुल्क पर रोक लगाने की अंतिम तिथि

24 अप्रैल 2026, शाम 5:00 बजे तक

CLAT 2026 की चौथी आवंटन सूची की तिथि

2 मई 2026, सुबह 10:00 बजे

पुष्टिकरण शुल्क जमा करने की अवधि (राउंड 4)

2 मई 2026, सुबह 10:00 बजे से 8 मई 2026, दोपहर 1:00 बजे तक

CLAT 2026 की 5वीं आवंटन सूची की अंतिम तिथि

15 मई 2026, सुबह 10:00 बजे

पुष्टिकरण शुल्क जमा करने की अवधि (राउंड 5 का अंतिम राउंड)

15 मई 2026, सुबह 10:00 बजे से 20 मई 2026, दोपहर 1:00 बजे तक

R4–R5 में विश्वविद्यालय शुल्क पर रोक लगाने की अंतिम तिथि

30 मई 2026, शाम 5:00 बजे तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications