Santosh Kumar | December 16, 2025 | 07:26 PM IST | 2 mins read
क्लैट रिजल्ट 2026 देखने के लिए, उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा।

नई दिल्ली: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 के अंडरग्रेजुएट (यूजी) और पोस्टग्रेजुएट (पीजी) दोनों कोर्स के नतीजे घोषित कर दिए हैं। क्लैट 2026 रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। सीएनएलयू ने क्लैट रिजल्ट 2026 अधिसूचना आधिकारिक पोर्टल पर जारी की है।
क्लैट रिजल्ट 2026 देखने के लिए, उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा। सीएनएलयू द्वारा क्लैट 2026 परीक्षा 7 दिसंबर को देशभर के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की गई।
क्लैट 2026 भारत के 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में 156 टेस्ट सेंटर्स पर आयोजित किया गया। जारी शेड्यूल के अनुसार, एडमिशन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज रात 9 बजे से 27 दिसंबर रात 10 बजे तक खुला रहेगा।
क्लैट 2026 के लिए 92,000 से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया। इनमें से 88,657 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। 75,009 कैंडिडेट्स ने अंडरग्रेजुएट टेस्ट दिया, जबकि 17,335 कैंडिडेट्स पोस्टग्रेजुएट परीक्षा में शामिल हुए।
क्लैट 2026 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, मिले हुए मार्क्स, ओवरऑल रैंक और कैटेगरी रैंक जैसी शामिल है। क्लैट 2026 काउंसलिंग के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की गई है।
Also readCLAT 2026 Result Live: क्लैट यूजी, पीजी रिजल्ट घोषित, फाइनल आंसर की जारी, कटऑफ परसेंटाइल जानें
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से क्लैट यूजी, पीजी रिजल्ट 2026 की जांच कर सकते हैं-
मार्किंग स्कीम के अनुसार, हर सही जवाब के लिए 1 नंबर मिलेगा, और हर गलत जवाब के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई और रिजल्ट तैयार किया गया है।