SSC CGL Result 2025: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक जानें

Saurabh Pandey | December 18, 2025 | 06:00 PM IST | 2 mins read

एसएससी सीजीएल टियर 1 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र होंगे। कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही अंतिम उत्तर कुंजी और पहले चरण का स्कोरकार्ड जारी करेगा।

एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट नोटिस में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रत्येक पद समूह के लिए चयनित उम्मीदवारों की संख्या भी दी गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट नोटिस में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रत्येक पद समूह के लिए चयनित उम्मीदवारों की संख्या भी दी गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने स्कोर और कटऑफ अंक आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट नोटिस में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रत्येक पद समूह के लिए चयनित उम्मीदवारों की संख्या भी दी गई है।

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 12 से 26 सितंबर और 14 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी पदों की भर्ती के लिए थी।

एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, माता-पिता का नाम, स्कोर और श्रेणी जैसी जानकारी दी गई है। कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही संदर्भ के लिए अंतिम उत्तर कुंजी और प्रथम चरण का स्कोरकार्ड जारी करेगा।

आयोग ने 49 उम्मीदवारों के परिणाम विभिन्न कारणवश रोके हैं, जबकि पांच उम्मीदवारों के परिणाम प्रोसेस नहीं किए गए। एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

SSC CGL Tier 1 Result: फाइनल आंसर की स्कोरकार्ड

एसएससी सीजीएल टियर 1 फाइनल उत्तर कुंजी का उपयोग मूल्यांकन के लिए किया गया है। फाइनल उत्तर कुंजी, प्रश्न पत्रों और उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण उम्मीदवारों के अंकों के साथ, आयोग की वेबसाइट पर निर्धारित समय में अपलोड/प्रकाशित की जाएगी।

SSC CGL Result 2025: कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक

एसएससी सीजीएल (टियर-I) परीक्षा में चयनित उम्मीदवार जो टियर-II (पेपर-I) में उपस्थित होंगे (जेएसओ और सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-II को छोड़कर सभी पदों के लिए)-

श्रेणी
कट-ऑफ अंक
उपलब्ध अभ्यर्थियों की संख्या
अनुसूचित जाति
114.97063
25338
अनुसूचित जनजाति
106.36936
11729
अन्य पिछड़ा वर्ग
130.36617
43260
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
127.41630
20268
अनारक्षित
136.83159
20035
पूर्व सैनिक
92.80460
3511
ऑर्थोपेडिक दिव्यांग
100.87394
1667
श्रवण बाधित
68.79973
1550
दृष्टिबाधित
72.00006
1615
अन्य (दिव्यांग)
41.70541
1445
कुल

130418

SSC CGL Result 2025: कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक

एसएससी सीजीएल (टियर-I) में चयनित उम्मीदवार जो टियर-II [पेपर-I और पेपर-II (सांख्यिकी)] में उपस्थित होंगे (सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-II के पद के लिए)-

श्रेणी
कट-ऑफ अंक
उपलब्ध अभ्यर्थियों की संख्या
अनुसूचित जाति (SC)
137.16184
577
अनुसूचित जनजाति (ST)
130.16987
377
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
150.51402
892
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
152.14666
350
अनारक्षित (UR)
152.47231
525
श्रवण बाधित (HH)
112.62423
30
ऑर्थोपेडिक दिव्यांग (OH)
127.48052
30
कुल

2781

SSC CGL Result 2025: कैटेगरीवाइज कटऑफ अंक

जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के पद के लिए सीजीएलई (टियर-I) में चयनित उम्मीदवार, जो टियर-II [पेपर-I और पेपर-II (सांख्यिकी)] परीक्षा में उपस्थित होंगे-

श्रेणी
कट-ऑफ अंक
उपलब्ध अभ्यर्थियों की संख्या
अनुसूचित जाति (SC)
137.29518
1509
अनुसूचित जनजाति (ST)
136.40211
473
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
153.46108
1494
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
151.58638
934
अनारक्षित (UR)
153.46108
1449
ऑर्थोपेडिक दिव्यांग (OH)
125.16130
111
श्रवण बाधित (HH)
104.04315
92
दृष्टिबाधित (VH)
134.15850
44
अन्य (दिव्यांग)
91.01367
90
कुल

6196

Also read Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान वीडीओ रिजल्ट 19 दिसंबर को होगा जारी, बोर्ड अध्यक्ष ने की पुष्टि

SSC CGL Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  3. एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2025 टियर 1 लिंक पर जाएं और रिजल्ट पीडीएफ खोलें।
  4. एसएससी सीजीएल रिजल्ट पीडीएफ में अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
  5. एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2025 टियर 1 डाउनलोड करके सेव करें।

SSC CGL Tier 2: टियर 2 जनवरी में

एसएससी सीजीएल परीक्षा, 2025 का दूसरा चरण अस्थायी रूप से जनवरी 2026 के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाला है। चयनित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की जानकारियों के लिए आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से जाएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications