Saurabh Pandey | April 16, 2024 | 03:31 PM IST | 1 min read
एमपी एसएफएस मेन्स 2023 प्रश्नपत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर आधारित होगी।
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य वन सेवा (मेन्स) 2023 परीक्षा पंजीकरण का पहले से जारी कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। पात्र उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए 25 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 तक है।
एमपी एसएफएस मेन्स 2023 आवेदन पत्र में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 2 मई से 16 मई तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को प्रति सुधार के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
एमपी एसएफएस मुख्य परीक्षा 30 जून को दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। एमपी एसएफएस मेन्स एडमिट कार्ड 23 जून 2024 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों mponline.gov.in या mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।
एमपी एसएफएस मुख्य परीक्षा 2023 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ फोटो युक्त आईडी प्रमाण पत्र लेकर जाना न भूलें। इनमें वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड (फोटो कॉपी मान्य), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटो युक्त बैंक पासबुक भी लेकर जा सकते हैं।
एमपी एसएफएस मेन्स 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 तक है। लेकिन किसी कारणवश आवेदन फॉर्म न भर पाने वाले उम्मीदवार 3000 रुपये के विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद भी उम्मीदवार 25000 रुपये का विलंब आवेदन शुल्क देकर 1 जून तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।