MPPSC Answer Key 2025: एमपीपीएससी एसएसई प्री परीक्षा की आंसर की जारी, 5 दिन के भीतर कर सकेंगे चैलेंज

एमपीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए राज्य भर के 342 केंद्रों पर 1.18 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए।

एमपीपीएससी एसएसई प्री परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी को दो शिफ्ट में किया। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एमपीपीएससी एसएसई प्री परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी को दो शिफ्ट में किया। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | February 18, 2025 | 09:50 AM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 (एसएसई) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए एमपीपीएससी आंसर-की 2025 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने एमपीपीएससी एसएसई प्री परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी को दो शिफ्ट में किया।

एमपीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए राज्य भर के 342 केंद्रों पर 1.18 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के पास अब आंसर-की की समीक्षा करने का अवसर है।

अगर उन्हें किसी उत्तर या प्रश्न को लेकर आपत्ति दर्ज करानी है तो उन्हें आंसर-की जारी होने के पांच दिन के भीतर अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी। इसके लिए आयोग ने अभ्यर्थियों को 5 दिन तक का समय दिया है।

MPPSC Answer Key 2025: परीक्षा में कुल उपस्थिति

आयोग नियत तिथि के बाद किसी भी अभ्यावेदन को स्वीकार नहीं करेगा। एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सुबह की पाली में 83% और दोपहर के सत्र में 82% की प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज की गई।

एमपीपीएससी परीक्षा का पहला सत्र सामान्य अध्ययन (सेट ए) और दूसरा सामान्य योग्यता परीक्षा (सेट बी, सी और डी) पर केंद्रित था। प्रश्नों के सभी 4 सेटों की प्रोविजनल आंसर की पोर्टल पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

Also readUPSC IES, ISS Recruitment 2025: यूपीएससी आईईएस, आईएसएस के लिए आवेदन upsc.gov.in पर शुरू, लास्ट डेट 4 मार्च

MPPSC Answer Key 2025: एमपीपीएससी आंसर की कैसे करें डाउनलोड ?

परीक्षा प्रक्रिया का अगला चरण, मुख्य परीक्षा, जून 2025 के लिए संभावित है। मुख्य परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों को साक्षात्कार का सामना करना पड़ेगा। इस परीक्षा के माध्यम से 13 विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपीएससी एसएसई आंसर की 2025 को पीडीएफ प्रारूप में जारी कर दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एमपीपीएससी आंसर की 2025 की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • एमपीपीएससी एसएसई आंसर की 2025 लिंक ओपन करें।
  • एमपीपीएससी आंसर की 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसकी मदद से उम्मीदवार अपने अंको की गणना करें।
  • यदि आंसर की में विसंगति है तो आपत्ति दर्ज करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications