Saurabh Pandey | February 17, 2025 | 07:04 PM IST | 1 min read
राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी स्कोरकार्ड 20 फरवरी को जारी किया जाएगा। आरएसएमएसएसबी सीईटी 12वीं स्तर की परीक्षा राजस्थान राज्य में विभिन्न मंत्री और लिपिक पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है।
नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी (12वीं) लेवल की परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार राजस्थान सीईटी इंटर लेवल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी स्कोरकार्ड 20 फरवरी को जारी किया जाएगा। आरएसएमएसएसबी सीईटी 12वीं स्तर की परीक्षा राजस्थान राज्य में विभिन्न मंत्री और लिपिक पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि सीईटी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा जो कि 22 से 24 अक्टूबर 2024 तक 6 पालियों में आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा में 15.4 लाख में से 9.17 लाख कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं। कुल 900 प्रश्नों में 6 प्रश्न डिलीट हुए हैं।। सभी सफल कैंडिडेट्स को बहुत बहुत बधाई।