यूकेपीएससी आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड 14 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करना होगा और परीक्षा के दिन साथ लेकर जाना होगा।
Saurabh Pandey | February 15, 2025 | 03:45 PM IST
नई दिल्ली : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार आरओ/एआरओ हिंदी-अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट, बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशन प्रैक्टिकल एबिलिटी टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
यूकेपीएससी आरओ/एआरओ एडमिट कार्ड 14 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करना होगा और परीक्षा के दिन साथ लेकर जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यूकेपीएससी आरओ/एआरओ परीक्षा 24, 25, 27, 28 फरवरी, 3, 4, 5 और 6 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे शुरू होगी और दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे शुरू होगी।