आयोग द्वारा यूपीएससी आईईएस, आईएसएस भर्ती के लिए महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
Santosh Kumar | February 13, 2025 | 10:49 AM IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए 4 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी आईईएस, आईएसएस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स लेख में दी गई है।
आयोग द्वारा यूपीएससी आईईएस, आईएसएस भर्ती के लिए महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा।
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही आवेदन करते समय स्नातक में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्ज करना भी आवश्यक है।
आवेदकों को आवश्यक संशोधन करने के लिए यूपीएससी यूपीएससी आईईएस सुधार विंडो 5 से 11 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी। यूपीएससी आईईएस, आईएसएस भर्ती 2025 परीक्षा के लिए 20 जून को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपनी फोटो अपलोड करने के लिए निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। भर्ती अभियान में कुल 47 पद निर्धारित किए गए हैं। इनमें से 12 पद आईईएस के लिए और 35 पद आईएसएस के लिए उपलब्ध हैं।
अपलोड की गई फोटो आवेदन की प्रारंभिक तिथि से 10 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। फोटो के लगभग 3/4 भाग में उम्मीदवार का चेहरा दिखाई देना चाहिए। इसके अलावा अन्य आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
किसी भी स्पष्टीकरण के लिए, अभ्यर्थी परिसर के 'सी' गेट के पास यूपीएससी सुविधा काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271/011-23381125/011-23098543 पर कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों को प्रयागराज में परीक्षा केंद्र दिए गए थे, उनकी परीक्षा अब लखनऊ में होगी। आईआईटी रुड़की ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में आने वाली बड़ी भीड़ के कारण यह निर्णय लिया है।
Santosh Kumar