Saurabh Pandey | May 9, 2024 | 03:49 PM IST | 1 min read
एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर आधारित) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे।
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज यानी 9 मई आखिरी दिन है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन न किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख 14 मई, 2024 तक है।
एमपीईएसबी पीएटी 2024 परीक्षा 8 और 9 जून को दो पालियों में आयोजित होने वाली है। पहली पाली सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी।
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि और एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क लागू है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
एमपी प्री एग्रीकल्चर टेस्ट ऑफलाइन मोड (पेन और पेपर आधारित) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। प्रश्न पत्र में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे मिलेंगे। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी।
एमपीईएसबी पीएटी 2024 में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा। गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।