JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आवेदन का अंतिम दिन कल, jeecup.admissions.nic.in से करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी वर्ग के लिए शुल्क 200 रुपये है।

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट कल है।(इमेज-पीटीआई)यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट कल है।(इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | May 9, 2024 | 02:22 PM IST

नई दिल्ली: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 10 मई को बंद होने जा रही है। जो उम्मीदवार किसी कारणवश अब तक आवेदन पत्र नहीं भर पाए हैं, वे तुरंत जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने करेक्शन विंडो की तारीखों की भी घोषणा की है।

आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी वर्ग के लिए शुल्क 200 रुपये है। भुगतान नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थी 12 मई तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र में त्रुटियों को ठीक करने के लिए सुधार विंडो 11 से 12 मई को रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। तारीख जारी होने के बाद परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

JEECUP Registration 2024: ऐसे करें अप्लाई

छात्र नीचे दिए गए आसान चरणों के माध्यम से UP Polytechnic Entrance Exam 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • Homepage पर 'Online Application Form Submission for JEECUP - 2024' पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां नीचे जाकर 'Fresh Candidate Registration' लिंक पर क्लिक कर Agree करें।
  • पेज पर आवश्यक डीटेल दर्ज कर सबमिट करें।
  • अब लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें।

Also readUP Board Compartment Form: यूपी 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा आवेदन पत्र जारी, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

UP Polytechnic Entrance Exam: परीक्षा पैटर्न

जेईईसीयूपी परीक्षा पैटर्न प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए अलग है। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। अंकन योजना के अनुसार, जेईईसीयूपी प्रश्न पत्र में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। यूपी पॉलिटेक्निक 2024 पाठ्यक्रम यूपी कक्षा 10, 11 और 12 के पाठ्यक्रम पर आधारित है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications