MPESB Teacher Recruitment 2025: एमपी प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 अगस्त तक बढ़ी

एमपी प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

मपीईएसबी की तरफ से पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एमपी प्राइमरी शिक्षक भर्ती 2025 परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | August 2, 2025 | 04:16 PM IST

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग तथा जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एमपी प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए अब 25 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mponline.gov.in/ पर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार 26 अगस्त तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

एमपी प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

MPESB Teacher Recruitment 2025: प्रवेश परीक्षा शुल्क

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग/ ईडब्ल्यू एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पोर्टल शुल्क भी देना होगा।

MPESB Teacher Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

पद का नाम
रिक्तियों की संख्या
स्कूल शिक्षा विभाग
10150
जनजातीय विभाग
2939
कुल
13089

MPESB Teacher Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

एमपी प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा या उसके समकक्ष अथवा कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा एन.सी.टी.ई. विनियम, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।

कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल.एड.)

कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में 2 वर्षीय डिप्लोमा।

स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष।

Also read CAT 2025 Registration: कैट रजिस्ट्रेशन विंडो iimcat.ac.in पर ओपन, 13 सितंबर तक करें आवेदन, जानें एग्जाम डेट

MPESB Teacher Recruitment 2025: परीक्षा शहर

एमपी प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 अनूपपुर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खण्ठण, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर सतना, सीधी एवं उज्जैन में आयोजित की जाएगी।

MPESB Teacher Recruitment 2025: परीक्षा तिथि, पाली

एमपीईएसबी की तरफ से पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एमपी प्राइमरी शिक्षक भर्ती 2025 परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी- पहली पाली में अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 8:30 से 10 बजे तक होगा, जबकि परीक्षा लिखने के लिए सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक (2 घंटे) समय दिया जाएगा।

दूसरी पाली में अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक होगा, जबकि परीक्षा लिखने के लिए दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक (2 घंटे) समय दिया जाएगा। हालांकि परीक्षा पंजीकरण की तिथि आगे बढ़ जाने के बाद परीक्षा तिथि में बदलाव हो सकता है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]