Abhay Pratap Singh | August 1, 2025 | 10:27 AM IST | 2 mins read
आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम 2025 के लिए आवेदन करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है।
नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 परीक्षा (IBPS Clerk Exam 2025) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज यानी 1 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस क्लर्क 2025 आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम में भर सकते हैं।
आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम 2025 के लिए आवेदन करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ ईएसएम/ डीईएसएम कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रुपए का भुगतान करना होगा। अन्य सभी कैटेगरी के तहत आने वाले उम्मीदवारों से 850 रुपए लिया जाएगा।
आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। किसी विशेष राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र की स्थानीय भाषा आनी चाहिए। आईबीपीएस इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 10,277 पदों को भरेगा।
Also readIBPS Recruitment 2025: आईबीपीएस पीओ, एसओ आवेदन सुधार विंडो ibps.in पर खुली; अंतिम तिथि 1 अगस्त
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए अथवा उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त, 1997 से पहले और 1 अगस्त, 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 से की जाएगी। रिजर्व कैटेगरी को ऊपरी आयु-सीमा में छूट मिलेगी।
सफलतापूर्वक आईबीपीएस क्लर्क 2025 पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार की सुविधा भी दी जाएगी। उम्मीदवारों के चयन के लिए आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2025 में और आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा नवंबर 2025 में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी।
आईबीपीएस क्लर्क 2025 भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट पर अधिसूचना जांच सकते हैं। नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन करें:
आईआईएम कोझीकोड द्वारा कैट 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो आज यानी 1 अगस्त से ओपन कर दी गई है और यह प्रक्रिया 13 सितंबर तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Santosh Kumar