MP ITI Training Officer Recruitment 2024: एमपी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती आवेदन esb.mp.gov.in पर शुरू

आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2024 उम्मीदवार को एमपीबीएसई भोपाल द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, और उसने आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) या एनएसी (राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र) पूरा किया हो।

आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा 30 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा 30 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | August 12, 2024 | 01:41 PM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त तक है। उम्मीदवार 28 अगस्त 2024 तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं।

MPESB Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के लिए कुल 450 रिक्तियां जारी की गई हैं। इनमें से अनारक्षित के लिए 131 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 71 पद, अनुसूचित जाति के लिए 89 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 119 पद हैं।

MPESB Recruitment 2024: आयु सीमा

आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ओबीसी-एनसीएल और एससी/एसटी के लिए ऊपरी आयु में क्रमशः 3 और 5 वर्ष की छूट होगी।

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को केवल 250 रुपये देने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024: परीक्षा तिथि

आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा 30 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Also read MPPSC MO Recruitment 2024: एमपी में मेडिकल ऑफिसर के 895 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन तिथि जानें

MPESB ITITO 2024: आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ITITO 2024 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications