MPBSE DElEd Exam Form 2025: एमपी डीएलएड परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित; निर्देश, शुल्क और अन्य विवरण जानें

Abhay Pratap Singh | March 25, 2025 | 06:51 PM IST | 2 mins read

एमपी डीएलएड नियमित प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रों के परीक्षा फॉर्म सामान्य शुल्क के साथ 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक भरे जा सकते है।

एमपीबीएसई डीएलएड परीक्षा फॉर्म 2025 नोटिस के लिए www.mpbse.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपीबीएसई डीएलएड परीक्षा फॉर्म 2025 नोटिस के लिए www.mpbse.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से डीएलएड (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) नियमित प्रथम / द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। अध्ययनरत परीक्षार्थियों के डीएलएड परीक्षा फॉर्म एमपी ऑनलाइन के कियोस्क अथवा पोर्टल के माध्यम भरे जा सकते हैं।

एमपी डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रों का परीक्षा फॉर्म सामान्य शुल्क के साथ 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक भरा जा सकता है। संस्था प्राचार्य राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से एमपीबीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2024 के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भर सकेंगे।

नोटिस के अनुसार, 500 रुपए शुल्क भुगतान के साथ एमपीबीएसई डीएलएड परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 16 से 20 अप्रैल तक है। वहीं, 1000 रुपए शुल्क के साथ 21 से 25 अप्रैल तक मध्य प्रदेश डीएलएड परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा, 26 से 30 अप्रैल तक 1500 रुपए का भुगतान करके एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं।

Also readMAH LLB CET 2025: एमएएच एलएलबी सीईटी पंजीकरण की डेट 27 मार्च तक फिर बढ़ी, cetcell.mahacet.org से करें आवेदन

एमपीबीएसई के अनुसार, “शिक्षण सत्र 2024-25 प्रवेशित नवीन अभ्यर्थी प्रथम वर्ष का परीक्षा आवेदन भर सकेंगे। मण्डल से संबंद्धता प्राप्त संस्थान के वे ही छात्र आवेदन कर सकेंगे जिनको सस्थानों द्वारा शासन से जारी प्रवेश नियमों के अन्तर्गत प्रवेश दिया गया है तथा जिनके द्वारा पाठ्यक्रम हेतु NCTE निर्धारित शैक्षणिक दिवसों एवं शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम पूर्ण किया गया है।”

डीएलएड परीक्षा नियमित द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से उन छात्रों के भरे जा सकेंगे, जिन्होंने प्रथम वर्ष की परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में निर्धारित अवसरों में परीक्षा उत्तीर्ण की हो। ऐसे परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र प्रथम वर्ष के अनुक्रमांक की प्रविष्टि करने पर पूर्ण डाटा ऑनलाइन के पोर्टल पर प्रदर्शित होगा, केवल छात्र के पाठ्यक्रम अनुसार विषयों की प्रविष्टि कर शुल्क देना होगा।

MPBSE DELED EXAM FORM 2025 FEES: शुल्क विवरण

  • परीक्षा शुल्क (नियमित सम्पूर्ण विषय) - 6000 रुपए
  • दो विषय तक का परीक्षा शुल्क - 2000 रुपए
  • चार विषय तक का परीक्षा शुल्क - 4000 रुपए
  • चार से अधिक विषय का परीक्षा शुल्क - 6000 रुपए
  • नामांकन शुल्क - 350 रुपए
  • ग्राहता शुल्क - केवल अन्य राज्य /अन्य बोर्ड से आए छात्रों के लिए - 800 रुपए
  • एमपी ऑनलाइन की सेवा केंद्र संचालक को 25 रुपए अलग से देय होगा।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications