मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा स्टेट सर्विस एवं फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम का आयोजन 28 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी।
Abhay Pratap Singh | February 18, 2024 | 12:46 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा (एसएसई) व वन सेवा परीक्षा (एसएफएस) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 18 फरवरी 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा राज्य सेवा परीक्षा एवं वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से ऑनलाइन माध्यम से शुरू की गई थी। किसी भी तहत की गलती होने पर आवेदन पत्र में उम्मीदवार 20 फरवरी तक सुधार कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए स्नातक (ग्रेजुएशन) उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा 2024 का आयोजन 28 अप्रैल को किया जाएगा। वहीं, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 20 अप्रैल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं:
एमीपीएससी द्वारा स्टेट सर्विस एवं फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली का एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:15 बजे शाम 4:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) एसएसए भर्ती 2023 के चरण 1 के लिए परीक्षा 18, 21, 22 और 23 अगस्त 2023 को आयोजित हुई थी। ईपीएफओ एसएसए एग्जाम 2023 में 2 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।
Abhay Pratap Singh