MP PNST Counselling 2025: एमपी पीएनएसटी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी, कॉलेज रिपोर्टिंग डेट, डॉक्यूमेंट लिस्ट

Saurabh Pandey | October 14, 2025 | 12:40 PM IST | 2 mins read

निदेशालय जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर राउंड 2 और मॉप-अप राउंड काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगा। जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 में सीट नहीं मिलती है, वे अपडेट शेड्यूल जारी होने के बाद काउंसलिंग के अगले राउंड में भाग ले सकते हैं।

एमपी पीएनएसटी 2025 नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक चयन परीक्षा है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एमपी पीएनएसटी 2025 नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक चयन परीक्षा है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई), मध्य प्रदेश ने मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा (एमपी पीएनएसटी) 2025 के लिए राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in के माध्यम से अपनी आवंटन स्थिति देख सकते हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड के तहत सीट आवंटित की गई है, उन्हें 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 के बीच अपने संबंधित कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा।

MP PNST Counselling 2025: काउंसलिंग दस्तावेज

जिन उम्मीदवारों को बीएससी नर्सिंग और जीएनएम प्रवेश के लिए सीट आवंटित की गई है, उन्हें आयु प्रमाण के रूप में कक्षा 10 का प्रमाण पत्र, निवास और जाति प्रमाण पत्र, शुल्क जमा प्रति, पहचान पत्र, सीट आवंटन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के साथ आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

Mp pnst round 1 allotment 2025: सीट आवंटन डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, "MP PNST 2025 राउंड 1 सीट आवंटन सूची" शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब राउंड 1 मेरिट सूची वाली एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अपना नाम या रोल नंबर खोजने के लिए सर्च फंक्शन का उपयोग करें।

Mp pnst round 1 allotment 2025: राउंड 1 सीट आवंटन लिस्ट

क्रमांकआवेदन संख्या (PNST/GNMTST)सामान्य रैंकएमपी राज्य रैंकईएसबी पीएनएसटी/जीएनएमटीएसटी रैंकपरसेंटाइलअभ्यर्थी का नाम
117209250531374112100रचना
227206250535262224100कव्या मिश्रा
33720625059921434999.986994अंकिता सिंह
447206250547505451299.986847खुशी गुप्ता
557201250599682561499.986802किरण वर्मा
667203250529546671599.986681पालक राउत
777203250573739781799.973989अंशिका सिंह
887205250595309891999.973924स्वीटी गरासिया
9972042506000179102299.973604सेजल गोस्वामी
10720225052421110112399.973362अलीशा शेख

MP PNST Counselling 2025: राउंड 2 और मॉप-अप राउंड काउंसलिंग शेड्यूल जल्द

निदेशालय जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर राउंड 2 और मॉप-अप राउंड काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगा। जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 में सीट नहीं मिलती है, वे अपडेट शेड्यूल जारी होने के बाद काउंसलिंग के अगले राउंड में भाग ले सकते हैं।

Also read Uttarakhand NEET UG Counselling 2025: उत्तराखंड नीट राउंड 3 आवेदन, चॉइस फिलिंग डेट बढ़ी, रिवाइज्ड शेड्यूल जारी

MP PNST क्या है?

एमपी पीएनएसटी 2025 नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक चयन परीक्षा है। एमपी पीएनएसटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications