Saurabh Pandey | September 17, 2025 | 02:31 PM IST | 2 mins read
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए 14 सितंबर 2025 से 4 अक्टूबर 2025 के बीच इस्तीफा देने वाले उम्मीदवार को सामान्य उम्मीदवारों के मामले में 2 लाख रुपये और एनआरआई उम्मीदवारों के मामले में 10 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार काउंसलिंग के बाद के राउंड के लिए पात्र नहीं होंगे।

नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, मध्य प्रदेश ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए नए विकल्प भरने और लॉक करने की सुविधा 17 सितंबर से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 सितंबर 2025 तक अपनी पसंद भरकर लॉक कर सकते हैं।
डीएमई एमपी की तरफ से जारी संशोधित मेरिट सूची के अनुसार, कुल 14,407 उम्मीदवार एमपी नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र हैं।
एमपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन 22 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश के लिए आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्टिंग 23 से 29 सितंबर तक कर सकेंगे।
मॉप अप राउंड के लिए अपग्रेडेशन के लिए दूसरे राउंड के प्रवेशित उम्मीदवारों और पहले राउंड के प्रवेशित उम्मीदवारों की विलिंगनेस, जिन्होंने दूसरे राउंड के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है, वे 23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 तक ऐसा कर सकते हैं। कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन त्यागपत्र/प्रवेश रद्द करने की तिथि 23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 है।
सभी उम्मीदवारों के लिए "ऑर्गनाइजेशन" स्तर पर अपग्रेडेशन का विकल्प (हां/नहीं) चुनना अनिवार्य है। उम्मीदवार 4 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे) तक अपने लॉगिन पर अपग्रेडेशन के विकल्प को संपादित कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने दूसरे राउंड में अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है, अगर वे नए भरे गए विकल्पों को लॉक नहीं करते हैं, तो उन्हें पहले राउंड के कॉलेज में ही दाखिला मिलेगा और वे मॉप अप राउंड के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने के पात्र नहीं होंगे।
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए 14 सितंबर 2025 से 4 अक्टूबर 2025 के बीच इस्तीफा देने वाले उम्मीदवार को सामान्य उम्मीदवारों के मामले में 2 लाख रुपये और एनआरआई उम्मीदवारों के मामले में 10 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार काउंसलिंग के बाद के राउंड के लिए पात्र नहीं होंगे।
Also read AIIM Delhi: एआईआईए नई दिल्ली ने आयुर्वेद शिक्षकों के लिए तीन सीएमई कार्यक्रमों का किया आयोजन
| राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल | काउंसलिंग तिथियां |
|---|---|
| शेष रिक्तियों का प्रकाशन | 16 सितंबर 2025 |
| संशोधित मेरिट सूची और दूसरे चरण के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन | 16 सितंबर 2025 |
| दूसरे चरण के लिए नए विकल्प भरना और लॉक करना (उन सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य जो दूसरे चरण में भाग लेना चाहते हैं, जिसमें पहले चरण में दाखिल और अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवार भी शामिल हैं) | 17 सितंबर से 20 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) |
| दूसरे चरण का सीट आवंटन परिणाम जारी होने की तिथि | 22 सितंबर 2025 |
| आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में दस्तावेज़ सत्यापन और प्रवेश के लिए व्यक्तिगत रूप से रिपोर्टिंग | 23 सितंबर से 29 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक) |
| मॉप-अप राउंड के लिए अपग्रेडेशन की इच्छा व्यक्त करना (द्वितीय चरण में दाखिल उम्मीदवारों एवं पहले चरण में दाखिल लेकिन द्वितीय चरण के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों द्वारा) | 23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) |
| कॉलेज स्तर पर प्रवेश का ऑनलाइन इस्तीफ़ा / रद्द करना | 23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक) |