AYUSH NEET UG Counselling 2025: आयुष नीट यूजी राउंड 2 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 सितंबर को

Abhay Pratap Singh | September 17, 2025 | 11:33 AM IST | 2 mins read

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 23 से 24 सितंबर, 2025 तक की जाएगी।

आयुष नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आयुष नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) की ओर से आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 2 पंजीकरण प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू की जाएगी। पात्र उम्मीदवार एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर आयुष नीट यूजी 2025 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड 2 के लिए पंजीकरण करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी और 22 सितंबर, 2025 को बंद हो जाएगी। चॉइस लॉकिंग 22 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से रात 11:55 बजे तक की जा सकती है।

आयुष नीट यूजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 सितंबर, 2025 को घोषित किया जाएगा। उम्मीवारों को आवंटित कॉलेजों में 26 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2025 तक रिपोर्टिंग करनी होगी।

AYUSH NEET UG Counselling 2025 Registration: आवेदन कैसे करें

आयुष नीट राउंड 2 काउंसलिंग के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:

  • एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 लिंक पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थियों पंजीकरण करें, फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Also readMaharashtra NEET UG Counselling 2025: महाराष्ट्र नीट यूजी राउंड 2 संशोधित शेड्यूल जारी, चयन सूची 24 सितंबर को

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “समय-सीमा के बाद आयुष नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण के लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। मूल्यांकन वर्ष 2025-26 के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड (SVR-1) के दौरान नए पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

AYUSH NEET UG 2025 Round 2 Schedule: राउंड 2 संशोधित शेड्यूल

नीचे सारणी में आयुष नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग कार्यक्रम जांच सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान
  • 17 से 22 सितंबर, 2025, दोपहर 02:00 बजे तक।
  • शुल्क भुगतान सुविधा 22 सितंबर, 2025 को शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
चॉइस फिलिंग/ लॉकिंग
  • 18 से 22 सितंबर 2025, रात 11:55 बजे तक।
  • चॉइस लॉकिंग 22 सितंबर, 2025 को दोपहर 02:00 बजे से रात 11:55 बजे तक।
सीट आवंटन की प्रक्रिया23 से 24 सितंबर, 2025 तक
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट25 सितंबर, 2025
आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग26 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2025 तक
एएसीसीसी/एनसीआईएसएम/एनसीएच द्वारा शामिल उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन4 से 5 अक्टूबर, 2025 तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications