UKSSSC Vacancy 2025: उत्तराखंड में असिस्टेंट टीचर के 128 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू; वेतन 1,42,400 रुपए तक

Abhay Pratap Singh | September 17, 2025 | 10:52 AM IST | 1 min read

यूकेएसएसएससी एलटी टीचर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर भर्ती 2025 परीक्षा 18 जनवरी, 2026 को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर भर्ती 2025 परीक्षा 18 जनवरी, 2026 को कराई जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा समूग ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) के रिक्त पदों को भरने के लिए 17 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्पेशल एजुकेशन में बीएड डिग्री तथा वैध आरसीआई सीआरआर संख्या होनी चाहिए। समावेशी शिक्षा में क्रॉस विकलांगता क्षेत्र में 6 माह का डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही, आवेदक ने यूटीईटी-2 या सीटीईटी-2 की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। 1 जुलाई, 2025 तक उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए तथा एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांग को 150 रुपए शुल्क देना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 128 पदों को भरा जाएगा, जिसमें गढ़वाल मंडल के 74 पद और कुमाऊं मंडल के 54 पद शामिल हैं।

Also readUPTET News 2025: टीईटी अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन दायर करेगा शिक्षा विभाग, सीएम ने दिए निर्देश

यूकेएसएसएससी एलटी ग्रेड टीचर भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 18 जनवरी, 2026 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर नोटिफिकेशन 2025 जांच सकते हैं।

UKSSSC Assistant Teacher Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे सारणी में उत्तराखंड एलटी टीचर भर्ती 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच कर सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
विज्ञापन जारी होने की तिथि12 सितंबर, 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि17 सितंबर, 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि7 अक्टूबर, 2025
आवेदन में संशोधन की तिथि10 से 12 अक्टूबर, 2025 तक
लिखित परीक्षा की प्रोवजिनल तिथि18 जनवरी, 2025
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications