DU UG Admission 2025: डीयू यूजी प्रवेश के लिए ऑन-स्पॉट मॉप-अप राउंड पंजीकरण आज से शुरू, एडमिशन 23 सितंबर से

Abhay Pratap Singh | September 17, 2025 | 09:24 AM IST | 2 mins read

डीयू यूजी एडमिशन 2025 के लिए ऑन-द-स्पॉट राउंड कक्षा 12 के अंकों या समकक्ष के आधार पर आयोजित किया जाएगा।

डीयू यूजी 2025 ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन आज शाम 5 बजे से शुरू होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
डीयू यूजी 2025 ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन आज शाम 5 बजे से शुरू होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने मॉप-अप राउंड 1 के बाद रिक्त स्नातक (UG) सीटों को भरने के लिए भौतिक रूप से ऑन-स्पॉट मॉप-अप प्रवेश राउंड की घोषणा की है। ऑन-द-स्पॉट मॉप-अप राउंड के लिए पंजीकरण विंडो 17 सितंबर को शाम 5 बजे खुलेगी और 19 सितंबर को रात 11:59 बजे बंद हो जाएगी।

डीयू यूजी प्रवेश के लिए ऑन-द-स्पॉट राउंड पूरी तरह कक्षा 12 के अंकों या समकक्ष परीक्षाओं के आधार पर आयोजित किया जाएगा, न कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर पर। हालांकि, विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2025 के लिए डीयू यूजी प्रवेश प्रक्रिया सीयूईटी अंकों के आधार पर ही आयोजित किया था।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे सीयूईटी-आधारित प्रवेश प्रणाली की विफलता का प्रमाण बताया है।

पहले से पंजीकृत उम्मीदवार, जिन्हें घोषणा के समय किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला है, वे मॉप-अप टैब के अंतर्गत अपने डैशबोर्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीएसएएस यूजी पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें प्रवेश पोर्टल पर एक नया आवेदन जमा करके, नियमित पंजीकरण शुल्क के अतिरिक्त 1,000 रुपए का शुल्क जमा करना होगा।

Also readUPTET News 2025: टीईटी अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन दायर करेगा शिक्षा विभाग, सीएम ने दिए निर्देश

Allocation and Admission Process: आवंटन और प्रवेश

इस राउंड के अंतर्गत आवंटन और प्रवेश 23 सितंबर, 2025 से फिजिकल मोड में शुरू होगा। उम्मीदवारों को योग्यता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर आमंत्रित किया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से रिपोर्टिंग तिथि, समय और स्थान के साथ एक आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। प्रवेश स्थल पर प्रवेश केवल आमंत्रण पत्र के आधार पर ही दिया जाएगा।

विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों को पहले से ही किसी कॉलेज में किसी कार्यक्रम में प्रवेश मिल चुका है, वे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। इस चरण के दौरान सीटों का आवंटन अंतिम होगा, जिसमें अपग्रेड या वापसी का कोई प्रावधान नहीं होगा। कॉलेजों और कार्यक्रमों में रिक्त सीटों की जानकारी प्रवेश वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी।

DU UG On-spot mop-up round 2025: आवश्यक दस्तावेज

  • आमंत्रण पत्र
  • सीएसएएस (यूजी) आवेदन पत्र,
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट या जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • वैध पहचान पत्र
  • आरक्षण या जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
[

विशेष समाचार

]
[

सम्बंधित खबर

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications