IBPS PO Prelims Result 2025 Date: आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम ibps.in पर जल्द, मेन्स अक्टूबर में

Abhay Pratap Singh | September 17, 2025 | 08:23 AM IST | 1 min read

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ 2025 मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2025 एग्जाम 17, 23 और 24 अगस्त को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2025 एग्जाम 17, 23 और 24 अगस्त को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर 2025 प्रारंभिक परीक्षा (PO 2025 Prelims Exam) के परिणाम जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक घोषणा के बाद परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार ibps.in पर जाकर आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने के लिए पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि के साथ लॉगिन करना होगा। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ 2025 मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी।

पिछले साल, आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 20 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। परीक्षा समाप्त होने के एक महीने बाद 21 नवंबर को परिणाम घोषित किया गया था। पिछले रुझानों को देखते हुए उम्मीदवार जताई गई है कि सितंबर के अंत तक आईबीपीएस पीओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है।

Also readIBPS PO Prelims Result 2025 Live: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट कब आएगा? परिणाम लिंक @ibps.in, जानें अपडेट

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम 2025 17, 23 और 24 अगस्त को आयोजित की गई थी। आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का एक-चौथाई (0.25) अंक काटा जाएगा। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई दंड नहीं है।

आईबीपीएस पीओ मेन्स 2025 परीक्षा में प्रत्येक उम्मीदवार को व्यक्तित्व परीक्षण और साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक खंड में न्यूनतम अंक के साथ-साथ न्यूनतम कुल अंक प्राप्त करना होगा। नवीनतम अपडेट के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

IBPS PO Prelims Result 2025: कैसे डाउनलोड करें?

आधिकारिक घोषणा के बाद निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईबीपीएस पीओ परिणाम जांच सकेंगे:

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications