MP News: सीएम मोहन यादव आज सरकारी स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को वितरित करेंगे ई-स्कूटर

Santosh Kumar | February 5, 2025 | 11:41 AM IST | 1 min read

सीएम यादव ने कहा, "हमारी सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए हम अपने छात्रों को स्कूटर/स्कूटी देने जा रहे हैं।"

सीएम यादव ने कहा, "हमारी सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।" (इमेज-X/@DrMohanYadav51)
सीएम यादव ने कहा, "हमारी सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।" (इमेज-X/@DrMohanYadav51)

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज (5 फरवरी) को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की स्कूल स्तरीय मेरिट सूची में शामिल सरकारी स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटी वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित किया जाएगा।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत प्रदेश में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्टूडेंट्स को निःशुल्क ई-स्कूटी प्रदान की जा रही है।

MP News: 7,900 विद्यार्थियों को निशुल्क ई-स्कूटी

योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 7,900 स्टूडेंट्स को निशुल्क ई-स्कूटी वितरित की जाएगी।

मंगलवार को सीएम यादव ने कहा, "हमारी सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए हमअपने छात्रों को स्कूटर/स्कूटी देने जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वे इसका लाभ उठाएंगे और अधिक लोगों को प्रेरित करेंगे।"

Also readNEET PG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने नए सिरे से काउंसलिंग की याचिका पर केंद्र, एनएमसी व अन्य से जवाब मांगा

सीएम यादव ने ट्विटर पर की घोषणा

सीएम ने कहा कि हम ऐसी सभी गतिविधियां कर रहे हैं, जिससे विद्यार्थी न केवल भविष्य में आत्मनिर्भर बनें, बल्कि आगे चलकर आत्मनिर्भर भी बनें। सीएम ने ट्विटर पर पोस्ट में कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी।

सीएम यादव ने लिखा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सरकारी स्कूलों की 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी दी जाएगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications