Trusted Source Image

MP Board Time Table 2026: एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं टाइम टेबल mpbse.nic.in पर जारी, पूरा शेड्यूल जांचें

Abhay Pratap Singh | December 29, 2025 | 10:39 AM IST | 2 mins read

एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं टाइम टेबल 2026 के अनुसार, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं प्रत्येक दिन एक पाली में दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एमपीबीएसई द्वारा 9वीं, 11वीं कक्षा की थ्योरी परीक्षाएं 17 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपीबीएसई द्वारा 9वीं, 11वीं कक्षा की थ्योरी परीक्षाएं 17 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी कर दी है। एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 2 से 17 मार्च तक और एमपीबीएसई कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से 17 मार्च, 2026 तक आयोजित की जाएंगी।

एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं, 11वीं टाइम टेबल 2026 के अनुसार, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं प्रत्येक दिन एक पाली में दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:15 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाए।

MP Board 9th and 11th Time Table 2026: प्रैक्टिकल एग्जाम डेट

कक्षा 9वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं/ प्रोजेक्ट 2 मार्च से 17 मार्च, 2026 के बीच तथा कक्षा 11वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 23 फरवरी से 17 मार्च, 2026 के बीच प्राचार्य अपनी सुविधा के अनुसार आयोजित कर सकते हैं। छात्र नीचे सारणी में एमपी बोर्ड 9th डेटशीट 2026 और एमपी बोर्ड 11th डेटशीट 2026 की जांच कर सकते हैं।

MP Board 9th Time Table 2026: एमपी बोर्ड कक्षा 9 परीक्षा तिथि 2025

नीचे सारणी में एपी बोर्ड कक्षा 9वीं समय सारणी 2026 की जांच कर सकते हैं:

परीक्षा तिथिविषय
2 मार्च, 2026ऊर्दू
5 मार्च, 2026
संस्कृत
6 मार्च, 2026
हिंदी
9 मार्च, 2026
गणित (बेसिक/ स्टैंडर्ड)
10 मार्च, 2026
मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी/ मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए - पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज, कंप्यूटर
12 मार्च, 2026
अंग्रेजी
14 मार्च, 2026
सामाजिक विज्ञान
16 मार्च, 2026
विज्ञान
17 मार्च, 2026
एन.एस.क्यू.एफ (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)

Also readMP Board 5th, 8th Timetable 2025-26: एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का टाइम टेबल जारी, 20 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

MP Board 11th Time Table 2026: एमपी बोर्ड कक्षा 11 परीक्षा तिथि 2025

नीचे सारणी में एपी बोर्ड कक्षा 11वीं समय सारणी 2026 की जांच कर सकते हैं:

परीक्षा तिथिविषय
23 फरवरी, 2026ड्राइंग एंड डिजाइन
24 फरवरी, 2026उर्दू /मराठी
25 फरवरी, 2026इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस
26 फरवरी, 2026गायन वादन / तबला पखावज
27 फरवरी, 2026संस्कृत
28 फरवरी, 2026भौतिक शास्त्र/अर्थशास्त्र/एनीमल हसबैण्डरी,मिल्क ट्रेड पॉल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज / विज्ञान के तत्व / भारतीय कला का इतिहास
2 मार्च, 2026अंग्रेजी
5 मार्च, 2026राजनीति
6 मार्च, 2026कृषि (मानविकी)/ होम साइंस (कला समूह) / लेखाशास्त्र
9 मार्च, 2026जीव विज्ञान
10 मार्च, 2026रसायन शास्त्र / इतिहास / व्यवसाय अध्ययन /एलीमेन्ट ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर / गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान /ड्राइंग एंड पेंटिंग
11 मार्च, 2026एन.एस.क्यू.एफ (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय / शारीरिक शिक्षा
12 मार्च, 2026भूगोल / क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टीकल्चर /शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य / स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
13 मार्च, 2026गणित
14 मार्च, 2026हिंदी
16 मार्च, 2026समाजशास्त्र
17 मार्च, 2026मनोविज्ञान
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications