MP B.E, BTech Admission 2025: एमपी बीई, बीटेक एडमिशन जेईई मेन स्कोर के आधार पर कल से होगा शुरू, कटऑफ जानें

एमपी बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्रों को 7 से 24 जून के बीच अपने कोर्स और कॉलेज के विकल्प जमा करने होंगे। पहले दौर के सीट आवंटन के नतीजे 25 जून को घोषित किए जाएंगे।

छात्रों को 7 से 24 जून के बीच अपने कोर्स और कॉलेज के विकल्प जमा करने होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 26, 2025 | 09:26 PM IST

नई दिल्ली : तकनीकी शिक्षा निदेशालय, मध्य प्रदेश (डीटीई एमपी) जेईई मेन 2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कल यानी 27 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगा। एमपी में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के उम्मीदवारों के लिए बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए डीटीई एमपी कट-ऑफ 2025 की भी घोषणा की गई है।

डीटीई एमपी बीटेक एडमिशन 2025 शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 जून है, जबकि आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा 21 जून से 22 जून तक रात 11.45 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

एमपी बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्रों को 7 से 24 जून के बीच अपने कोर्स और कॉलेज के विकल्प जमा करने होंगे। पहले दौर के सीट आवंटन के नतीजे 25 जून को घोषित किए जाएंगे।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि जेईई मेन 2025 परीक्षा के घोषित परिणाम के आधार पर, मध्य प्रदेश राज्य सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बेटे/बेटी जो कैटेगरीवाइज अखिल भारतीय मेरिट रैंक (कट-ऑफ) में आते हैं, वे इस लाभ का लाभ उठाने के पात्र हैं। ऐसे उम्मीदवार केवल पहले दौर की काउंसलिंग में ही लाभ उठा पाएंगे।

MP B.E, BTech Admission 2025: कटऑफ अंक

श्रेणी
ऑल इंडिया कॉमन रैंक (कट-ऑफ)
अनारक्षित (X/S/FF/NCC/TS) OP
54356
अनारक्षित (X/S/FF/NCC/TS) F
125931
अनारक्षित (URDOP)
751446
अनारक्षित (URDF)
1044680
ओबीसी (X/S/FF/NCC/TS) OP
70190
ओबीसी (X/S/FF/NCC/TS) F
141642
ओबीसी (OBCDOP)
512750
ओबीसी (OBCOF)
1418282
एससी (X/S/FF/NCC/TS) OP
392722
एससी (X/S/FF/NCC/TS) F
525168
एससी (SCDOP)
(ALL)
एससी (SCDF)
(ALL)
एसटी (X/S/FF/NCC/TS) OP
1054639
एसटी (X/S/FF/NCC/TS) F
1117386
एसटी (STDOP)
एसटी (STDF)
(ALL)
(ALL)

Also read BBAU PG Admission 2025: बीबीएयू लखनऊ में सीयूईटी स्कोर के माध्यम से पीजी प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

MP B.E, BTech Admission 2025: कॉमन मेरिट सूची

एमपी बीई, बीटेक एडमिशन के लिए पहली राउंड की कॉमन मेरिट सूची 25 जून 2025 को जारी की जाएगी, जबकि दूसरे राउंड की कॉमन मेरिट सूची 17 जुलाई को जारी होगी।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]