BBAU PG Admission 2025: बीबीएयू लखनऊ में सीयूईटी स्कोर के माध्यम से पीजी प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

बीबीएयू पीजी 2025 एडमिशन के लिए सभी श्रेणियों के उम्मीदवार 1,000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

बीबीएयू पीजी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 जून है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
बीबीएयू पीजी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 जून है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | May 25, 2025 | 05:50 PM IST

नई दिल्ली: बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ (BBAU Lucknow) ने सीयूईटी पीजी स्कोर के माध्यम से स्नातकोत्तर (PG) प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bbaucuet.samarth.edu.in पर जाकर बीबीएयू पीजी प्रवेश 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कर सकते हैं।

बीबीएयू लखनऊ पीजी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 जून है। एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए तथा सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 500 रुपए देना होगा। सभी श्रेणियों के उम्मीदवार 1,000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

बीबीएयू की आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बीबीएयू सूचना बुलेटिन और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश विवरणिका के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट bbau.ac.in पर छात्रावास मैनुअल को ध्यान से पढ़ें।” बीबीएयू पीजी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 मई से शुरू है।

Also readCUET PG 2025 Result: सीयूईटी पीजी रिजल्ट exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जारी, डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, पीजी प्रवेश 2025 प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रश्न वाले उम्मीदवार टोल फ्री नंबर 1800 180 5789 पर संपर्क कर सकते हैं या Chairmanacmcbbau@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा -

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा प्रत्येक वर्ष 100 से अधिक विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष, CUET PG 2025 परीक्षा 157 विषयों के लिए 13 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।

सीयूईटी पीजी 2025 का परिणाम 6 मई को घोषित किया गया था। सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बीबीएयू पीजी 2025 एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications