यूपी बीएड 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | May 25, 2025 | 06:17 PM IST
नई दिल्ली: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी (Bundelkhand University Jhansi) ने आज यानी 25 मई को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (UP BEd JEE 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार बीयू की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड जांच सकते हैं।
यूपी बीएड जेईई 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी, पासवर्ड और स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा कोड जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी। यूपी बीएड एडमिट कार्ड के बिना उम्मीवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कैंडिडेट को हाल टिकट के साथ मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा।
उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 1 जून, 2025 को दो पेपरों/ प्रश्नपत्र के लिए किया जाएगा। प्रश्नपत्र-1 एवं 2 में कुल 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर की अवधि तीन घंटे निर्धारित की गई है। यूपी बीएड अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
यूपी बीएड 2025 हाल टिकट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा अवधि, परीक्षा केंद्र का विवरण, परीक्षा के दिन के दिशा-निर्देश, परीक्षा केंद्र, दिशा-निर्देश, रिपोर्टिंग समय सहित अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं। बता दें, यूपी बीएड जेईई प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2025 चित्रकूट, हमीरपुर, श्रावस्ती, कासगंज, ललितपुर और महोबा सहित कुल 6 जिलों में रद्द कर दी है।” अधिक जानकारी के लिए के लिए उम्मीदवार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से यूपी बीएड एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: