MH Nursing CET 2024: एमएच नर्सिंग सेट रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 मार्च तक बढ़ी, 7 मई को एग्जाम

Abhay Pratap Singh | March 19, 2024 | 10:08 PM IST | 2 mins read

एमएच नर्सिंग सीईटी 2024 पंजीकरण के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

एमएच नर्सिंग सीईटी 2024 एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमएच नर्सिंग सीईटी 2024 एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएएच नर्सिंग सेट 2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमएच नर्सिंग सीईटी 2024 आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जाकर ऑनलाइन भर सकते हैं। एमएच नर्सिंग सीईटी 2024 परीक्षा 7 मई को आयोजित की जाएगी।

एमएच नर्सिंग सेट 2024 पंजीकरण के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 1,000 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। जबकि अनुसूचित जाति (एससी)/ अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कैटगरी के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये लिया जाएगा।

एमएच नर्सिंग सीईटी 2024 एंट्रेंस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, दिव्यांग आवेदकों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। बता दें कि एएनएम, जीएनएम, बीएससी (एन), एमएससी (एन), पीबीबी एससी (एन), पोस्ट बेसिक डिप्लोमा और नर्स प्रैक्टिशनर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान नहीं है।

Also readMaharashtra School Teachers Dress Code: महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड किया लागू

एमएच नर्सिंग सीईटी 2024 एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाएगा। एमएच नर्सिंग सीईटी परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में डेढ़ घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। एमएच निर्सिंग सेट प्रवेश परीक्षा 2024 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा।

MH Nursing CET 2024: आवेदन प्रक्रिया

एमएच नर्सिंग सेट 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जाएं।
  • आवश्यक जानकारी के साथ अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करें।
  • इसके बाद लॉगिन विवरण की सहायता से लॉगिन करें।
  • अब ‘MH Nursing CET 2024’ आवेदन पत्र भरें।
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

एमएच नर्सिंग सीईटी 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पेपर में पांच खंड भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और नर्सिंग एप्टीट्यूट को शामिल किया जाएगा। एमएच नर्सिंग सेट 2024 रजिस्ट्रेशन संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications