Medical Colleges in UP: यूपी में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सस्ती फीस वाले मेडिकल कॉलेज, सीटें, एनआईआरएफ रैंकिंग
Saurabh Pandey | September 21, 2024 | 08:38 AM IST | 2 mins read
Medical Colleges in UP with Low Fees: हर वर्ष मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष 24 लाख उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल हुए थे। आज आपको बताते हैं यूपी में सस्ती फीस वाले मेडिकल कॉलेजों के बारे में...
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक लाखों छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेजों की तलाश में रहते हैं, जहां प्राइवेट संस्थानों की तुलना में फीस कम रहती हो। इन मेडिकल कॉलेजों में दाखिला प्रतियोगी परीक्षा नीट के जरिए होता है। जिसमें सफल अभ्यर्थियों को रैंक के आधार पर संबंधित कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है।
नीट यूजी की काउंसलिंग सेंट्रल और राज्य कोटे के लिए अलग-अलग आयोजित की जाती है। सेंट्रल कोटा जहां 15 प्रतिशत सीटों का होता है। वहीं, स्टेट कोटा 85 प्रतिशत सीटों का होता है। आइए जानते हैं यूपी के सबसे सस्ती फीस वाले मेडिकल कॉलेजों (MBBS Medical Colleges in UP Low fees) के बारे में...
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस में एमबीबीएस की फीस 81,000 रुपये सालाना है। यानी कि यहां से 5 साल में 4 लाख रुपये में एमबीबीएस का कोर्स पूरा किया जा सकता है। यहां एमबीबीएस की 200 सीटें हैं।
एम्स गोरखपुर (AIIMS Gorakhpur)
एम्स गोरखपुर से भी छात्र एमबीबीएस सहित अन्य कोर्सेज की पढ़ाई कर सकते हैं। एम्स गोरखपुर में यूजी और पीजी दोनों ही कोर्सेज की पढ़ाई होती है। एम्स गोरखपुर के पाठ्यक्रमों में आगे की विशेषज्ञता के साथ एमबीबीएस, बीएससी, एमडी, एमएस और एमएससी डिग्री पाठ्यक्रम शामिल हैं। एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस के लिए फीस 6,000 रुपये है। यह केवल कोर्स की ट्यूशन फीस है। इसमें आवेदन, छात्रावास और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। यहां पर 125 सीटे हैं।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। इस यूनिवर्सिटी से भी मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्ती है। यहां से MBBS की फीस डेढ़ लाख रुपये है। यहां एमबीबीएस की कुल 100 सीटें हैं। बीएचयू में मेडिकल दाखिले के लिए नीट परीक्षा पास करना होता है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में से एक है। यहां पर भी एमबीबीएस प्रोग्राम की फीस प्राइवेट संस्थानों की तुलना में काफी कम है। यहां एमबीबीएस की फीस 2 लाख 20 हजार रुपये है। एएमयू में MBBS की 150 सीटें हैं।
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी (केजीएमयू)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की फीस 2.5 लाख है। इस कोर्स की पूरी अवधि के लिए कुल ट्यूशन फीस 214200 रुपये है। ट्यूशन फीस के अलावा, छात्रों को 22050 रुपये का हॉस्टल शुल्क और 16600 रुपये का एकमुश्त प्रवेश शुल्क भी देना होगा। यहां पर MBBS सीटों की संख्या 250 है। केजीएमयू में एमबीबीएस प्रोग्राम में प्रवेश नीट के जरिए होता है।
NIRF Rankings 2024: यूपी के 5 मेडिकल कॉलेज
- संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान - रैंक 6
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय - रैंक 7
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी' - रैंक 19
- अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय - रैंक 27
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट