MBBS Student Death: निजी मेडिकल कॉलेज में छात्र की मौत, पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई एफआईआर

Press Trust of India | October 7, 2024 | 03:59 PM IST | 2 mins read

एमबीबीएस छात्र के पिता को संदेह है कि उनके बेटे कुशाग्र प्रताप सिंह (24) की हत्या की गई है और मामले को आत्महत्या का रूप दिया गया है।

इस मामले में पुलिस 7 छात्रों और मेडिकल कॉलेज के सुपरवाइजर से थाने में पूछताछ कर रही है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस मामले में पुलिस 7 छात्रों और मेडिकल कॉलेज के सुपरवाइजर से थाने में पूछताछ कर रही है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

उत्तर प्रदेश: यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक निजी मेडिकल कॉलेज में 5 अक्टूबर को मृत मिले एमबीबीएस छात्र के पिता ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस 7 छात्रों और मेडिकल कॉलेज के सुपरवाइजर से थाने में पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक छात्र के पिता अजय प्रताप सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि उनका बेटा वरुण अर्जुन निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। जब उन्हें सूचना मिली और वह कॉलेज पहुंचे, तो उन्हें वहां की गतिविधियां संदिग्ध लगीं।

सिंह ने आशंका जताई कि उनके बेटे कुशाग्र प्रताप सिंह (24) की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि उनके बेटे के शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने सहयोग नहीं किया।

Also readUP News: एमबीबीएस छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में यूपी के निजी मेडिकल कॉलेज परिसर से हुआ बरामद

MBBS Student Death: पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे ने कुछ साथी छात्रों को पैसे उधार दिए थे। फिलहाल 7 छात्रों और सुपरवाइजर से पूछताछ की जा रही है। कॉलेज प्रिंसिपल ने भी घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कर्नल (सेवानिवृत्त) रवींद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा, "बाद में पुलिस अधिकारियों ने हमें और कॉलेज के अधिकारियों को मौके से हटा दिया।"

शुक्ला ने बताया कि पुलिस कॉलेज के सात छात्रों और एक सुपरवाइजर को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन की मृतक के परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति है और वे चाहते हैं कि सच सामने आए, जिसके लिए वे पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications