अधिकारी ने बताया कि छात्र की मौत बिल्डिंग से गिरकर हुई या किसी ने धक्का दिया है, इसकी जांच की जा रही है।
Press Trust of India | October 6, 2024 | 06:12 PM IST
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शाहजहांपुर जिले के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के एक छात्र का शव रविवार (6 अक्टूबर) को संदिग्ध परिस्थितियों में कॉलेज परिसर में मिला। मृतक एमबीबीएस छात्र की पहचान 24 वर्षीय कुशाग्र के रूप में हुई है।
वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कर्नल रविंद्रनाथ शुक्ला ने रविवार को 'पीटीआई भाषा' को बताया कि मृतक कुशाग्र प्रताप सिंह (24) मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष का छात्र था। एमबीबीएस छात्र कुशाग्र गोरखपुर जिले का रहने वाला था।
शाहजहांपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रविद्रनाथ शुक्ला ने आगे बताया कि, आज मृतक छात्र का शव छात्रावास के पीछे से मिला है। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस. ने बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के बरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष के छात्र कुशाग्र प्रताप सिंह का शव मिला है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसकी मौत कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरने से हुई। राजेश के मुताबिक, वह छात्रावास के भूतल पर बने कमरे में रहता था और या तो वह स्वयं गिरा है या उसको किसी ने धक्का दिया, इसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सूचना पाकर वह खुद मौके पर गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।