MMU Admissions 2024: महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी मुलाना में यूजी, पीजी प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
महर्षि मार्कंडेश्वर डीम्ड विश्वविद्यालय मुलाना में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑफलाइन आवेदन एमयू (डीयू) परिसर से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | February 27, 2024 | 04:55 PM IST
नई दिल्ली: महर्षि मार्कंडेश्वर डीम्ड विश्वविद्यालय मुलाना ने यूजी (ग्रेजुएशन) और पीजी (पोस्टग्रेजुएशन) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mmumullana.org पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
एएमयू मुलाना में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन यूनिवर्सिटी परिसर से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एमएमयू मुलाना प्रवेश 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज भी जमा करना होगा।
यूजी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आवश्यक अंकों के साथ कक्षा 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवश्यक अंकों के साथ कैंडिडेट के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
एमएम (डीयू) में सीयूईटी/ जेईई मेन/ गेट/ सीएटी/ सीएएमटी परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार को प्रवेश दिया जाएगा। एमएम (डीयू) प्रवेश 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन उम्मीदवार महर्षि मार्कंडेश्वर (डीम्ड यूनिवर्सिटी), अम्बाला-यमुनानगर हाईवे, मुलाना-अम्बाला, 133-207 (हरियाणा) पते से प्राप्त कर सकते हैं।
Maharishi Markandeshwar (DU) Admission Process 2024:
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए:
- आवेदन के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड पूरा करें।
- आधिकारिक वेबसाइट mmumullana.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- यूजी/ बीटेक/ एमटेक/ एमबीए कार्यक्रमों के लिए एमएमयू मुलाना चयन प्रक्रिया सीयूईटी/ जेईई मेन/ गेट/ सीएटी/ सीएएमटी/क्वालीफाइंग परीक्षाओं में योग्यता के आधार पर करेगा।
- उम्मीदवारों का अंतिम प्रवेश दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश शुल्क भुगतान जमा के बाद किया जाएगा।
एमएम (डीयू) यूपी और पीजी कोर्स:
एमएम (डीयू) में यूजी और पीजी प्रोग्राम के तहत अभ्यर्थी बीटेक/ एमटेक/ बीसीए/ एमसीए/ बीएससी/ एमएससी/ बीएचएम एंड सीटी/ बीएचएम एंड सीटी (एलईईटी)/ बीएससी (Hospitality & Hotel Administration)/ बीए-एलएलबी/ बीबीए-एलएलबी/बीकॉम-एलएलबी/ एलएलएम/ बीकॉम/बीबीए/ एम.एससी (कृषि)/ पत्रकारिता एवं जनसंचार में बी.ए/ बीएससी (नर्सिंग)/ बीएससी (नर्सिंग) (एमएमआईएन)/ पीबीबीएससी (नर्सिंग)/ एमएससी नर्सिंग और एमएससी (रेडियोग्राफी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी) में प्रवेश ले सकेंगे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें
- UP Scholarship 2024-25: यूपी छात्रवृत्ति क्या है? किसे मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें प्रोसेस, पात्रता, दस्तावेज
- JEE Main Qualifying Cutoff 2025: जेईई मेन क्वालीफाइंग कटऑफ क्या होगी? निर्धारित करने वाले फैक्टर, प्रकार जानें
- NExT Preparation Tips: नेशनल एग्जिट टेस्ट की तैयारी कैसे करें? नेक्स्ट परीक्षा पैटर्न जानें
- JEE Main Application 2025: पहले दो हफ्तों में सबसे कम मिले आवेदन, जानें वजह? दो महीने में कैसे करें तैयारी