MAH LLB CET 2025: 3 और 5 वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रमों के लिए मार्किंग स्कीम रिवाइज्ड, कुल अंक 150 से घटकर 120

Santosh Kumar | January 29, 2025 | 04:55 PM IST | 1 min read

नोटिस के अनुसार, एमएएच सीईटी पाठ्यक्रम, घटकों का वेटेज और परीक्षा अवधि पहले की तरह ही रहेगी यानी 120 मिनट।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org के जरिए जारी नोटिस चेक कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएएच सीईटी) के 3 और 5 वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए मार्किंग स्कीम में संशोधन किया है। इस संबंध में राज्य सेल की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है। जारी नोटिस के अनुसार, एमएएच एलएलबी सीईटी परीक्षा के कुल अंक अब 150 से घटाकर 120 कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org के जरिए जारी नोटिस देख सकते हैं।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमएएच एलएलबी सीईटी परीक्षा 150 अंकों के बजाय 120 अंकों की होगी। नोटिस के अनुसार, पाठ्यक्रम, घटकों का वेटेज और परीक्षा की अवधि पहले की तरह ही यानी 120 मिनट ही रहेगी।

नोटिस में कहा गया है, "सरकार ने एलएलबी 3 वर्षीय और एलएलबी 5 वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए राज्य सीईटी की मार्किंग स्कीम में बदलाव किया है। इसके तहत अब सीईटी परीक्षा 150 अंकों की बजाय 120 अंकों की होगी।"

MAH LLB CET 2025: एमएएच एलएलबी सीईटी एग्जाम पैटर्न

जो उम्मीदवार एमएएच सीईटी परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए 3 वर्षीय और 5 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं-

  • प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिनमें चार विकल्प होंगे।
  • एमएएच सीईटी परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी।
  • एमएएच सीईटी परीक्षा अंग्रेजी और मराठी में होगी।
  • एमएएच सीईटी परीक्षा ऑनलाइन होगी।

Also read AIBE 19 Result 2024: एआईबीई 19 रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें संभावित डेट, आगे की प्रक्रिया

MAH CET LLB 2025: एलएलबी 3 और 5 वर्ष के लिए अंकन योजना

विभाग

प्रश्नों की संख्या

प्रत्येक प्रश्न के अंक

कुल अंक

लीगल एप्टीट्यूड एंड लीगल रीजनिंग

24

1

24

जनरल नॉलेज विद करेंट अफेयर्स

32

1

32

लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग

24

1

24

इंग्लिश

40

1

40


120


120

विभाग

प्रश्नों की संख्या

प्रत्येक प्रश्न के अंक

कुल अंक

लीगल एप्टीट्यूड एंड लीगल रीजनिंग

32

1

32

जनरल नॉलेज विद करेंट अफेयर्स

24

1

24

लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग

32

1

32

इंग्लिश

24

1

24

बेसिक मैथमेटिक्स

8

1

8


120


120

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]