LU Semester Result 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी रिजल्ट lkouniv.ac.in पर जारी, ऑड सेमेस्टर स्कोरकार्ड डाउनलोड करें

Abhay Pratap Singh | March 20, 2025 | 06:20 PM IST | 1 min read

लखनऊ विश्वविद्यालय ने BA, BSc, BCom, MA, MSc, MCom सहित अन्य परीक्षाओं जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के परिणाम जारी किए हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय विषम सेमेस्टर परिणाम 2025 घोषित। (स्त्रोत-एक्स/एलयू)
लखनऊ विश्वविद्यालय विषम सेमेस्टर परिणाम 2025 घोषित। (स्त्रोत-एक्स/एलयू)

नई दिल्ली: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए ऑड सेमेस्टर 2024-25 के परिणाम ऑनलाइन माध्यम में जारी कर दिया हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी विषय सेमेस्टर परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एलयू की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर लखनऊ यूनिवर्सिटी ऑड सेमेस्टर रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय विषम सेमेस्टर परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने पाठ्यक्रम का नाम, परीक्षा का प्रकार, विषय का नाम, रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करने होंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय ने विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए एलयू सेमेस्टर 2025 एग्जाम रिजल्ट घोषित किया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय कला संकाय, वाणिज्य संकाय, शिक्षा संकाय, विधि संकाय, विज्ञान संकाय, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय, ललित कला संकाय, योग और वैकल्पिक चिकित्सा संकाय, आयुर्वेद संकाय, यूनानी संकाय जैसे विभागों में विभिन्न यूजी और पीजी पाठ्यक्रम प्रदान करता है। बता दें, लखनऊ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है।

Also readRajasthan News: राजस्थान विधानसभा में कोचिंग विनियमन विधेयक 2025 पारित; 5,00,000 जुर्माने का प्रावधान

नोटिस के अनुसार, “लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने बीए (BA), बीएससी (BSc), बीकॉम (BCom), एमए (MA), एमएससी (MSc), एमकॉम (MCom) और अन्य परीक्षाओं जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के परिणाम जारी किए हैं।” अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Lucknow University Odd Semester Result 2025: कैसे डाउनलोड करें?

नीचे बताए गए चरणों का पालन करके उम्मीदवार लखनऊ विश्वविद्यालय विषम सेमेस्टर परिणाम 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं।
  • मेनू बार पर दिए गए परीक्षा विकल्प का चयन करें और परिणाम पर क्लिक करें।
  • विषम सेमेस्टर परिणाम 2024-25 का चयन करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • परिणाम की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications