EMRSST 2025 Admit Card: ईएमआरएसएसटी एडमिट कार्ड hpbose.org पर जारी, 23 मार्च को होगी परीक्षा

ईएमआरएसएसटी हाल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल चयन परीक्षा 23 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल चयन परीक्षा 23 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 20, 2025 | 05:17 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) की ओर से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 (EMRSST 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एकलव्य चयन परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर ईएमआरएसएसटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ईएमआरएसएसटी हाल टिकट 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत कैंडिडेट को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एचपीएसईबी की आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल चयन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सिलेक्शन टेस्ट 2025 शेड्यूल के अनुसार, “ईएमआरएसएसटी 2025 परीक्षा 13 मार्च 2025 को एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 में कुल 751 कैंडिडेट उपस्थित होंगे।”

Also readJNV Admit Card 2025 Class 6: जेएनवी एडमिट कार्ड कक्षा 6 चरण 2 प्रवेश परीक्षा के लिए navodaya.gov.in पर जारी

नोटिस में कहा गया कि, परीक्षा केंद्र या अनुक्रमाक संबंधी किसी भी जानकारी हेतु अभ्यर्थी किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या बोर्ड के दूरभाष नं. 01892- 242192 पर संपर्क कर सकते हैं। EMRSST 2025 परीक्षा का आयोजन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के तत्वाधान में किया जाता है।

एचपी बोर्ड नोटिस के के अनुसार, “अभ्यर्थी एकलव्य मॉडल स्कूल लिखित परीक्षा के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र (Admit Card Roll No Slip) बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर दर्शाए गए लिंक EMRSST-2025 पर जाकर अपना Application No. व Date Of Birth डालकर डाउनलोड कर सकते है।”

EMRSST Exam Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

निम्नलिखित चरणों की सहायता से ईएमआरएसएसटी एग्जाम 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • कैंडिडेट HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘सीईटी/वैकेंसी’ टैब पर जाएं और EMRSST 2025 पर क्लिक करें।
  • अब, आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा, इसे जांचें और डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications