KVS Admission 2025-26: केवीएस बालवाटिका 1 और 3 में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि 24 मार्च तक बढ़ी, शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | March 20, 2025 | 07:44 PM IST | 2 mins read

बालवाटिका- 1 और 3 (जहां भी लागू हो) के लिए लॉटरी अब 26 मार्च के बजाय 28 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।

केवीएस एडमिशन 2025-26 के लिए kvsangathan.nic.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) नई दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बालवाटिक 1 और 3 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। लेटेस्ट केवीएस अपडेट के अनुसार, अब छात्रों के माता-पिता व अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर 24 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में नए प्रवेश हेतु बालवाटिका 1 एवं 3 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 21 मार्च तय की गई थी। ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा करने वाले इच्छुक अभिभावकों को आवेदन करने से पहले प्रवेश संबंधित जानकारी की जांच कर लेनी चाहिए।

नोटिस में कहा गया कि, “बालवाटिका-1 और 3 (जहां भी लागू हो) के लिए लॉटरी अब 26.03.2025 के बजाय 28.03.2025 को आयोजित की जाएगी, जैसा कि पहले केवीएस (मुख्यालय) के पत्र दिनांक 17.03.2025 के माध्यम से सूचित किया गया था। अब 24 मार्च की रात 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।”

Also read JNV Admit Card 2025 Class 6: जेएनवी एडमिट कार्ड कक्षा 6 चरण 2 प्रवेश परीक्षा के लिए navodaya.gov.in पर जारी

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नोटिस में कहा कि, “शेष कार्यक्रम और समय पहले बताए गए कार्यक्रम के अनुसार ही रहेंगे। अनुरोध है कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी संबंधित केवी को यह सूचना प्रसारित कर दी जाए ताकि संशोधित कार्यक्रम का सख्ती से पालन किया जा सके।”

सूचना में आगे कहा गया कि, इसके अलावा, इस आशय की सूचना (तिथियों और समय का पुनर्निर्धारण) क्षेत्रीय कार्यालय के साथ-साथ केवी की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाए। अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Kendriya Vidyalayas Fresh Admissions 2025-26: रिवाइज्ड शेड्यूल

नीचे दी गई सारणी में केंद्रीय विद्यालय नए प्रवेश के लिए बालवाटिका-1 एवं 3 के लिए संशोधित कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

क्षेत्र का नाम

लॉटरी समय (ड्रा ऑफ लॉट्स) स्लॉट

बालवाटिका-1 और 3 के लिए (28.03.2025)

मुंबई, गुवाहाटी, सिलचर, तिनसुकिया
8:30 AM- 9:30 AM
दिल्ली, हैदराबाद, वाराणसी, रायपुर
9:30 AM - 10:30 AM
अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, देहरादून
10:30 AM - 11:30 AM
आगरा, भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची
11:30 AM-12:30 PM
चंडीगढ़, एर्नाकुलम, गुरुग्राम, जयपुर
12:30 PM - 1:30 PM
चेन्नई, जबलपुर, जम्मू, लखनऊ, पटना
2:00 PM - 3:30 PM
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]