KIET AI Summit: काईट में एआई समिट का आयोजन, AI मिशन के विकास के लिए 10 हजार करोड़ आवंटित
Careers360 Connect | May 17, 2025 | 10:51 AM IST | 2 mins read
मुख्य अतिथि डॉ. नलिन कुमार श्रीवास्तव ने छात्र प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व और इस क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर गहन जानकारी दी।
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में स्थित काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीएसई (एआई और एआई एमएल) विभाग ने “शिक्षा और जनरेटिव एआई समागम” थीम पर आधारित सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर हो रहे विकास से अवगत करवाना था।
इस कार्यक्रम की थीम एसडीजी 4 (गुणवत्तापूर्ण शिक्षा) , एसडीजी 8 (उत्कृष्ट कार्य और आर्थिक विकास) और एसडीजी 9 (उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा) के सिद्धांतों के अनुरूप है जो छात्रों में शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता है। इस सम्मेलन में एआई, एआई एवं एमएल तथा अन्य कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग शाखाओं के लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया।
एआई मिशन के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित
एआई मिशन के विकास के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। कंप्यूट के एक हिस्से के रूप में, कंप्यूट पावर रखने वाली 10 बड़ी फर्मों को इस एआई मिशन का भागीदार बनाया गया है, जिसमें कंप्यूट पावर की 40% राशि का प्रबंधन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।
KITE AI Summit: कार्यक्रम में शामिल अतिथि
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. नलिन कुमार श्रीवास्तव (निदेशक - एआई मिशन एवं वैज्ञानिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि, डॉ. डीपी सिंह ( प्रमुख, एडब्ल्यूएस स्किल्स, एडब्ल्यूएस) उपस्थिति रहे। इसके साथ ही विविध क्षेत्रों से जुड़े 15 वक्ताओं ने अपने विशिष्ट दृष्टिकोणों से विषय को प्रस्तुत किया।
इनमें डॉ. संदीप कुमार (प्राध्यापक, आईआईटी ,दिल्ली), डॉ. हिमांशु कुमार (संस्थापक, टैक्सबोटजीपीटी.एआई), अभिषेक गुप्ता (कॉर्पोरेट हेड, डिश टीवी), अजय सिंह (सह-संस्थापक, डी26 वेंचरस), डॉ. रणजीत सिंह (फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं संस्थापक, सिफ्स), वेंकटेश नीलम (टीए लीडर, एटलसियन), मयूर गर्ग (स्पेशलाइज्ड मास्टर, डेलोइट), चेतन पवार (कंप्यूटर वैज्ञानिक, एडोबी), सूरज शुक्ला (वरिष्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर, माइक्रोसॉफ्ट), दीपिका अमन (सीएसएम लीडर, आईबीएम), प्रवीण पोद्दार (विशेषज्ञ- डाटा एवं एआई, एडब्ल्यूएस), विषु मुदगल (संस्थापक, एप्सिलोन क्रिएटिव एजेंसी), सिद्धार्थ सहगल (संस्थापक, 360 डिग्री क्लाउड टेक्नोलॉजीज़), कुमार सत्यम (संस्थापक, सीईक्यूयू) और रजत वधवा (प्रमुख- ग्राहक उत्पाद, हीरो फिनकोर्प) शामिल थे।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि डॉ. नलिन कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि, डॉ. डी.पी. सिंह ने राघव गर्ग (सम्मानित अतिथि वक्ता, सामाजिक उद्यमी और युवा आइकन), डॉ. मनोज गोयल (संयुक्त निदेशक-काईट), डॉ. आदेश पांडेय (निदेशक, अकादमिक-काईट), डॉ. रेखा कश्यप (डीन, सीएसई-ए आई एवं सीएसई-ए आई एम एल) तथा डॉ.अभिनव जुनेजा (निदेशक -कॉर्पोरेट रिलेशंस एंड प्लेसमेंट सेंटर, काईट) की उपस्थिति में संपन्न किया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. अभिनव जुनेजा (निदेशक - कॉर्पोरेट संबंध और प्लेसमेंट केंद्र) द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस विशेष अवसर पर, डॉ. मनोज गोयल (संयुक्त निदेशक - केआईईटी) ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दीं। सौरव कुमार (महाप्रबंधक, टीबीआई-केआईईटी), विनय अहलावत (सह निदेशक - ऑनलाइन और प्रौद्योगिकी शिक्षा) के साथ-साथ सभी डीन, प्रमुख, कार्यात्मक प्रमुख, संकाय और छात्र समन्वयक एआई शिखर सम्मेलन के दौरान उपस्थित थे।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट