Kabel Stars Scholarship 2024: 1000 से अधिक छात्रों को आरआर केबल स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया

आरआर केबल स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत देश भर के 1000 से अधिक छात्रों को चुना गया है। विजेता उम्मीदवारों को कुल 1 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

प्रत्येक चयनित छात्र को स्कॉलरशिप के तहत 10,000 रुपये की राशि दी जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)प्रत्येक चयनित छात्र को स्कॉलरशिप के तहत 10,000 रुपये की राशि दी जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | January 24, 2024 | 03:50 PM IST

नई दिल्ली: आरआर केबल के केबल स्टार स्कॉलरशिप योजना के दूसरे संस्करण में विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। देश भर के 1000 से अधिक छात्रों को आरआर केबल स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया।

छात्रवृत्ति के तहत प्रत्येक चयनित छात्र को आगे की पढ़ाई के लिए 10,000 रुपये दिए जाते हैं। विजेता उम्मीदवारों को कुल 1 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। मुंबई से स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 68 छात्रों का चयन किया गया। छात्रवृत्ति इलेक्ट्रीशियनों के प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षा जारी रखने के लिए दी जाती है।

Background wave

आरआर केबल द्वारा इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई। भारत में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करने वालों के केवल वे बच्चे ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं कक्षा पहले प्रयास में उत्तीर्ण की हो और वे अगले वर्ष 11वीं की पढ़ाई कर रहे होते हैं।

मुंबई के विजेता उम्मीदवारों के लिए पुरस्कार समारोह का आयोजन मुंबई स्थित लैवेंडर बाग में किया गया। केबल स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट kabelstar.com/application-form पर जाकर मांगी गई जानकारी देते हुए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रीशियन को आरआर कनेक्ट ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications