JSSC Inter Level Recruitment 2024: झारखंड इंटर लेवल भर्ती पंजीकरण का कल आखिरी मौका, 864 पदों के लिए करें आवेदन
जेएसएससी इंटर स्तरीय भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों को 25 अगस्त से 27 अगस्त तक आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।
Santosh Kumar | August 16, 2024 | 02:41 PM IST
नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा जारी इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन करने का कल यानी 17 अगस्त को आखिरी दिन है। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक जेएसएससी के 864 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के जरिए भर सकते हैं। इससे पहले झारखंड इंटर लेवल भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 अगस्त थी।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 836 जूनियर क्लर्क (नियमित), 27 स्टेनोग्राफर और 1 जूनियर क्लर्क (बैकलॉग) के पद भरे जाएंगे।
JSSC Inter Level Jobs 2024: सुधार विंडो 25 अगस्त से
झारखंड इंटरमीडिएट लेवल प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। जेएसएससी जूनियर क्लर्क व अन्य पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 20 अगस्त तक शुल्क जमा कर सकते हैं, जबकि फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर 23 अगस्त तक आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लिया जा सकता है।
जेएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों को 25 अगस्त से 27 अगस्त तक आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा, जिससे अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में वांछित परिवर्तन/सुधार कर सकेंगे।
JSSC Inter Level Recruitment 2024: पात्रता मानदंड
योग्यता मानदंड की बात करें तो जूनियर क्लर्क के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग की स्पीड कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
वहीं स्टेनोग्राफर पद के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना चाहिए और स्टेनोग्राफी और टाइपिंग भी आनी चाहिए। स्टेनोग्राफी 80 शब्द प्रति मिनट, हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट (एससी/एसटी-25 शब्द प्रति मिनट) होनी चाहिए।
अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। अत्यंत पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष, जबकि इन वर्गों की महिलाओं के लिए 38 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी वर्ग के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
JSSC Recruitment 2024:: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके जेएसएससी इंटर स्तरीय भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर What's New सेक्शन में विजिट करें।
- अब, Online Application for JIS(CKHT)CCE-2023 पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
- लॉगिन के माध्यम से आवश्यक जानकारी दर्ज करके फॉर्म भरें।
- इसके बाद शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
- भरे गए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें